शिक्षा और संस्कार दोनों देता है मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल:- डॉ अशोक मानवी
हरिद्वार 27 फरवरी( संजय वर्मा ) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के निकट भगवती पुरम में स्थित मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। विद्याअर्जन के लिए नवागंतुक छात्र छात्राओं को आमंत्रित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य डा0अशोक मानवी ने कहा कि मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के साथ संस्कार भी देता है उन्हे भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनने के लिए उनमें समाज के प्रति समर्पण भाव के बीज रोपित करता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में नए सत्र के लिए एलकेजी से प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं । विद्यालय की कक्षाओं में सीटे सीमित है, इसलिए उन्हो ने अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि यथाशीघ्रअपने बालक बालिकाओं को नई कक्षाओं में प्रवेश दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा ले ।
No comments:
Post a Comment