उत्तराखंड सक्षम सविता प्रकोष्ठ कुष्ठ रोगियों के साथ करेगा सह भोज का आयोजन

 सक्षम उत्तराखंड के द्वारा कुष्ठ रोगियों के  साथ किया जाएगा सहभोज का आयोजन 


हरिद्वार 11 फरवरी ( संजय वर्मा जिला प्रचार प्रमुख सक्षम हरिद्वार  ) सक्षम उत्तराखंड सविता प्रकोष्ठ के तत्वाधान में रविवार 12 फरवरी को चंडी घाट स्थित कुष्ठ आश्रम में प्रातः 11:00 सहभोज, दवा वितरण ,फल वस्त्र आदि वितरण का कार्य किया जाएगा उक्त जानकारी सविता प्रकोष्ठ की नवनियुक्त हरिद्वार जिला प्रमुख सुमन पंत ने प्रदान करते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार सविता प्रकोष्ठ की प्रांत प्रमुख श्रीमती जयश्री भंडारी एवं सीएमओ कार्यालय से गौरव शर्मा बीके गुप्ता आदि भी इस इस सह भोज दवा वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सविता प्रकोष्ठ कीे प्रांत प्रमुख श्रीमती जय श्री भंडारी ने समस्त जनपद हरिद्वार में सक्षम कार्यकर्ताओं प्रांत पदाधिकारियों से आग्रह करते हुए करते कहा है कि वह सब यथा समय सेवा कार्य के लिए चंडी घाट स्थित सेवा स्थल पर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...