ऋषिकेश में संघ ने किया पद संचलन

 ऋषिकेश 23 मार्च ( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश ) नव संवत्सर एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर योग नगरी ऋषिकेश में संघ के स्वयंसेवकों ने किया पद संचलन , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन मैं प्रतिभाग किया योग नगरी ऋषिकेश के विभिन्न मार्गो से होता हुआ स्वयंसेवकों का अनुशासित जनसमूह जहां दर्शको में उत्साह भर रहा था वही बैंड की धुन पर  कदम ताल पर धुन बजाते हुए स्वयंसेवक भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहे थे। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...