स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

शत् प्रतिशत  रहा स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल का रिजल्ट।

हरिद्वार /श्यामपुर कांगड़ी 29 मार्च (संजय वर्मा ) प्रगत भारत संस्था द्वारा संचालित विद्यालय मे बच्चों की मेहनत रंग लाई सभी बच्चे अच्छे नंबर लाकर पास हुए।

विशाल 94.6%, तृषा 91.5 % अंक प्राप्त कर पूरे विद्यालय में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे, बच्चों ने अपने माता-पिता, अध्यापकगण व संस्था का नाम रोशन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  श्रीमती नूपुर वर्मा  सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार ने सहभागिता की। कार्यक्रम उत्तराखंड सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे विमल कुमार  और डॉ0 कमलेश कांडपाल  के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर प्रचारक ख्याली चंद जोशी , डॉ अश्विनी चौहान , शोभा असवाल , भजन गायिका-पूनम नरुला , विजेंद्र गर्ग , अनिल चौहान , पवन गुप्ता ,सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए।

स्वामी विवेकानंद एकेडमी के बच्चों ने सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर व गुलाब का फूल भेंट करके किया।

सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा  ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के अध्यापकों की भी हौसला अफजाई की।

उत्तराखंड सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे विमल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि  कड़ी-मेहनत को ही सफलता की कुंजी है।

भजन गायिका-पूनम नरूला  ने बच्चों के लिए एक गीत भी गाया ।

उपस्थित सभी अतिथियों ने आशीर्वाद के साथ अंकपत्र वितरण किया। 

मंच संचालन सुदीप बनर्जी व डॉ0 कमलेश कांडपाल ने किया ।

वार्षिक अंक पत्र वितरण कार्यक्रम में डॉ0 कमलेश कांडपाल (प्रधानाचार्य), श्रीमती कविता बनर्जी (उप प्रधानाचार्य), मीनाक्षी भट्ट, आरती सैनी, मीनू सैनी, पूनम सिंह, सभी अध्यापकगण,


व अंकित गर्ग, अंकित धीमान  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...