स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टीट्यूट जमालपुर ने किया एक साल का सफर पूरा

 सफलता भरा रहा स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टिट्ट का प्रथम वर्ष 

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहा है स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टीट्यूट

हरिद्वार 31 मार्च उत्तराखंड बोर्ड, सीबीएससी बोर्ड सहित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी कराने वाला स्टेप बाय स्टेप कोचिंग  इंस्टिट्यूट का प्रथम वर्ष सफलता की कहानी कह रहा है, अप्रैल 22 में शुरू हुआ स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टिट्यूट अपना एक  वर्ष का सफर पूरा कर चुका है ,इस बीच उत्तराखंड बोर्ड ,सीबीएससी बोर्ड ,सहित हिंदी और इंग्लिश मीडियम के विभिन्न क्लासों के बच्चों ने यहां पर कोचिंग प्राप्त की कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चों को जहां हिंदी,  इंग्लिश  फिजिक्स, केमेस्ट्री ,मैथमेटिक्स आदि विषयों में कोचिंग दी गई वही 12th के बच्चों को कॉमर्स सब्जेक्ट में भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टीट्यूट की  डायरेक्टर  आकांक्षा वर्मा, पलक वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से लगे हुए जमालपुर कला में छात्र छात्राओं को इंग्लिश मीडियम माध्यम से पढ़ाने के लिए स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना 1 अप्रैल 2022 में की गई थी जिसका शुभारंभ भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद  गिरि जी महाराज के कर कमलों से हुआ था। एक  वर्ष के कार्यकाल में स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टिट्यूट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने जहां अपनी कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया वही सीटेट,






यूटेट जैसी परीक्षाओं में भी सुखद परिणाम प्राप्त किए । उन्होंने कहा कि हमारे इंस्टिट्यूट में नए बैच 3 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं जिसमें कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चों को सभी प्रकार की विषयों में कोचिंग दी जाएगी साथ में सीटेट B.Ed जैसे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी साथ ही कंप्यूटर में भी विभिन्न लैंग्वेज की तैयारियां कराई जाएंगी ।

# Step By Step Institute Jamalpur kalan jwalapur Haridwar

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ

प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्त...