27 मई को मनाया जाएगा श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला का 20 वा पाटोत्सव
हरिद्वार 20 अप्रैल ( संजय वर्मा ) श्री स्वामिनारायण संप्रदाय की तीर्थ नगरी हरिद्वार में प्रतिष्ठित संस्था श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला का 20 वां पाटोत्सव आगामी 27 मई को मनाया जाएगा उपरोक्त जानकारी श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला के परमाध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ शास्त्री महाराज ने प्रदान करते हुए बताया कि 26 तारीख को जल यात्रा के साथ 20वें पाटोत्सव का प्रारंभ होगा, जिसके अंतर्गत विष्णु महायज्ञ , विविध अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे संतजनों के लिए भोजन भंडारा का आयोजन भी होगा। उन्होंने बताया कि 20 वर्ष पूर्व श्री गंगा जी के तट पर भगवान श्री स्वामीनारायण का मंदिर स्थापित किया गया था साथ ही संत आवास की शुरुआत हुई थी जो वर्तमान में भव्य श्री स्वामिनारायण मंदिर एवं श्री स्वामीनारायण आश्रम के रूप में दृष्टि गोचर हो रहा है जहां पर प्रतिवर्ष संत समाज के सानिध्य में पाटोत्सव मनाया जाता है आश्रम परिसर में विशाल यज्ञशाला , गौशाला , अन्न क्षेत्र सेवा प्रकल्प स्थापित है बटुक ब्राह्मणों के लिए अध्ययन अध्यापक की व्यवस्था की गई है आश्रम परिसर में बटुक ब्राह्मणों को निशुल्क शिक्षा आवास भोजन इत्यादि की व्यवस्था की गई है आगामी 27 मई को श्री स्वामी नारायण आश्रम भूपतवाला का भी पाटो
त्सव मनाया जा रहा है जिसमें गुजरात के विभिन्न शहरों से श्रद्धालु भक्त उपस्थित होकर संत जनों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे
No comments:
Post a Comment