जल यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री स्वामिनारायण आश्रम का 20 वा पाटोत्सव
हरिद्वार 26 अप्रैल ( संजय वर्मा ) श्री स्वामिनारायण संप्रदाय की तीर्थ नगरी में स्थित प्रतिष्ठित संस्था श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला का दो दिवसीय पाटोत्सव बुधवार को आश्रम परिसर में स्थित यज्ञशाला मे यजमान परिवार के द्वारा यज्ञ हवन, गो पूजन ,संत भंडारा और जल यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ । इस अवसर पर श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला के परमाध्यक्ष श्रीस्वामि हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने कहा कि 20 वर्षों की इस यात्रा में श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला ने धर्म प्रचार के साथ-साथ मानव सेवा के विभिन्न प्रकल्पो को एक साथ संचालित कर संस्था को वट वृक्ष के रूप में स्थापित किया है ।जिसके परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं, उन्होंने कहा कि इन 20 वर्षों में जहां आश्रम परिसर में भव्य श्री स्वामिनारायण मंदिर संत निवास ,भव्य गौशाला ,यज्ञशाला,अन्न क्षेत्र ,बटुक ब्राह्मणों की शिक्षा के लिए निशुल्क छात्रावास ,संस्कृत पाठशाला इत्यादि की स्थापना हुई है वही आश्रम के माध्यम से अन्यत्र स्थानों पर भी संस्थाएं खड़ी की गई है , जिसका सारा श्रेय दानदाताओं को जाता है। इस अवसर पर श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला के संचालक श्रीस्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री , कोठारी जयेन्द्र स्वामी ,गंगा सागर स्वामी , योगेश भगत आदि ने 20वे पाटोत्सव पर आए हुए श्रद्धालु भक्तों यजमान मधुभाई खोड़ा भाई गुणडलिया दिनेश भाई हिम्मत भाई ,चंदू भाई प्रफुल्ल भाई सूरत निवासी परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया,
मुख्य कार्यक्रम 27अप्रैल को श्री भगवान स्वामिनारायण की पूजा अर्चना एवं विशाल अन्नकुट समर्पण के साथ संपन्न होगा। जिसके अंतर्गत प्रातः काल से ही भगवान श्री स्वामीनारायण का अभिषेक पूजन एवं संत भंडारे का आयोजन होगा।
No comments:
Post a Comment