3 मई को हर की पौड़ी पहुंचेगी भगवान विश्वनाथ मा जगदीशीला डोली यात्रा

 बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा लेकर 3 मई को पहुंचेंगे हरिद्वार मंत्री प्रसाद नैथानी


 भारत माता मंदिर के श्री महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज की अध्यक्षता में 24 वी डोली यात्रा हरिद्वार से उत्तराखंड भ्रमण के लिए होगी रवाना


 उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री आध्यात्मिक विभूति सतपाल जी महाराज डोली यात्रा को हर की पौड़ी से पूजा अर्चना के बाद करेंगे रवाना


 हरिद्वार 30 अप्रैल( संजय वर्मा




) उत्तराखंड की प्रसिद्ध देव डोली यात्राओ में से एक बाबा विश्वनाथ जगदीशीला डोली यात्रा को पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी 3 मई को हरिद्वार लेकर आएंगे उक्त जानकारी 24वी बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशीला डोली यात्रा के हरिद्वार में संयोजक भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने प्रदान करते हुए बताया कि श्री विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली रथ यात्रा तीर्थाटन विकास समिति,विशोन पर्वत ग्यारह गांव हिंदाव टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड के तत्वाधान में यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ हरिद्वार में 3 मई को उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री एंव आध्यात्मिक विभूति सतपाल जी महाराज करेंगे, स्वामी ललिता नंद गिरि ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा संपूर्ण उत्तराखंड का भ्रमण करेगी साथ ही विश्व प्रसिद्ध चार धाम गंगोत्री ,यमुनोत्री, बद्रीनाथ ,केदारनाथ के दर्शन भी करेंगी, उन्होंने बताया कि डोली रथयात्रा 3 मई को हरिद्वार से कुमाँऊ मंडल  में प्रवेश करेगी उसके पश्चात 11 मई को गैरसैंण  से गढ़वाल मंडल में प्रवेश करेंगी 30 मई को गंगा दशहरा के अवसर पर विशोन पर्वत स्थित भगवान विश्वनाथ मां जगदीशीला तीर्थ स्थल पर यात्रा का समापन होगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...