सक्षम जिला दिव्यांग सेवा केंद्र पर हुई महत्वपूर्ण बैठक

हरिद्वार 11 अप्रैल ( संजय वर्मा ) सक्षम जिला दिव्यांग सेवा केंद्र हरिद्वार में महत्वपूर्ण बैठक प्रांत अध्यक्ष ललित पंत के सान्निध्य में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा  ने की।* जिला संरक्षक जगदीशलाल पाहवा  के सान्निध्य में उनके कार्यालय रानीपुर मोड़ पर *सक्षम महिला जागृति एवं सशक्तिकरण* विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। गोष्ठी की मुख्य अतिथि सक्षम की *राष्ट्रीय सह सचिव आदरणीया श्रीमती स्वाति धारे*  होगी। 

कार्यकर्ताओं को सूचित करने हेतु हरिद्वार में श्रीमती मानसी मिश्रा एवं श्रीमती सीमा चौहान ऋषिकेश में राजेश्वरी सेमवाल एवं देहरादून जिले में प्रांत प्रमुख महिला आयाम श्रीमती निरुपमा सूद  को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

कार्यकर्ताओं से साय 4 बजे रानीपुर मोड़ हरिद्वार, जिसकी लोकेशन भी भेजी गई है, समय से पहुंचने का अनुरोध किया गया है। 



बैठक में जिला संरक्षक हरिद्वार श्री विनोद शर्मा जी, जिलाध्यक्ष श्री संदीप अरोड़ा जी, जिला सचिव श्रीमती मानसी मिश्रा जी, दिव्यांग सेवा केंद्र व्यवस्थापक श्रीमती अनीता वर्मा जी एवं प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत जी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...