ऋषि कुल के बीएमएस के विद्यार्थियों ने किया सीवज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण



*उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल परिसर हरिद्वार के  बी.ए.एम.एस.(आयुर्वेदाचार्य) छात्र/छात्राओं को सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट, जगजीतपुर का भ्रमण करवाया हरिद्वार 12 अप्रैल (संजय वर्मा )उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय 



 ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार के स्वस्थवृत्त एवं योग वि.के द्वारा बी० ए० एमoएसo तृतीय वर्ष बैच 2019 के छात्र छात्राओं को स्वस्थवृत्त विषयक प्रात्यक्षिक ज्ञानार्जन के निमित्त सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट (मल संशोधन संयत्र संस्थान ) का शैक्षणिक भ्रमण (Educational visit) अधिशासी अभियंता अनुरक्षण शाखा (गंगा), जगजीतपुर श्री अजय कुमार, सहायक अधिशासी अभियन्ता श्री अजय सैनी, श्री प्रदीप चौहान , श्री तुंगल सैनी एवं उनकी टीम के मार्गदर्शन में कराया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल परिसर,हरिद्वार के डा० शोभित कुमार वार्ष्णेय एसो. प्रो. एवं विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त वि., डॉ प्रियंका शर्मा असिस्टेंट प्रो. स्वस्थवृत्त वि.एवं डा० ज्ञान प्रकाश सिंह के निर्देशन में बी.ए.एम.एस.तृतीय वर्ष बैच 2019 के 30 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि

  स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि। आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स...