हरिद्वार जिला भाजपा कार्यालय पर मनाया गया स्थापना दिवस

   हरिद्वार 6 अप्रैल (संजय वर्मा )जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी का 43 वां स्थापना दिवस कार्यालय को सजाकर एवं मिष्ठान वितरित कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर पार्टी के ध्वज को जिला कार्यालय पर फहरा कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। का



र्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 1951 में जनसंघ के रूप में बीजरोपित पौधा 1980 से भारतीय जनता पार्टी के रूप में अपनी श्रेष्ठ यात्रा को शुरू कर आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में एक वटवृक्ष बन चुका है जिसकी 18 करोड़ से ज्यादा लताएं देशभर को विकास की ओर ले जाने का काम कर रही हैं आज विश्व के सबसे बड़े राजनेता के रूप में भारतीय जनता पार्टी का एक सामान्य सा कार्यकर्ता इस देश के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होकर भारत को विश्व गुरु बनाने व एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर रहा है भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल एवं निवर्तमान अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ सदस्यो कृष्ण चंद शर्मा, राजकुमार चौहान, महेश चंद , राम कुमार पासी एवं केएन शर्मा को शॉल उढ़ाकर व माल्यार्पण कर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं की ओर से सम्मानित किया।

जिलाअध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के सर्वाधिक भूभाग पर सरकार बनाकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए कार्य करने वाला दल है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राजनीति करने के लिए नहीं अपितु समाज की सेवा का संकल्प लेकर राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करते हैं इसी कारण आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की पहचान समाज एवं परिवार के संरक्षक के रूप में होती है भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के मूल मंत्र पर आगे बढ़ते हुए समाज में कार्य करने का काम करता है।

आज सुदूर पूर्वोत्तर राज्यो से लेकर उग्रवाद से पीड़ित रहे कश्मीर तक भारतीय जनता पार्टी की बदौलत भारत का राष्ट्र ध्वज अपने गौरव को पुनः प्राप्त कर चुका है आज आज देश के किसी भी हिस्से से अलगाव का कोई स्वर सुनाई नहीं देता है और अब वह दिन दूर नहीं जब अखंड भारत का सपना सच्चाई बनकर सामने आएगा इस दिन को लाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी, डॉ मुरली मनोहर जोशी, कुशाभाऊ ठाकरे जैसे अनेकों महापुरुषों ने त्याग और बलिदान का उदाहरण प्रस्तुत किया।

इसी अवसर पर आए हुए सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन वर्चुअल माध्यम से सुना।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा व आशु चौधरी ने किया।

इस अवसर पर विकास तिवारी, लव शर्मा, रश्मि चौहान ,निर्मल सिंह, आभा शर्मा, रजनी वर्मा, नेत्रपाल चौहान ,सचिन शर्मा, नकली राम सैनी, गौरव पुंडीर, सचिन निशित, मनोज शर्मा ,मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, विक्रम भुल्लर, एजाज हसन, डॉ प्रदीप कुमार ,संजय कुमार अमित चौहान ,योगेश चौहान, महेंद्र धीमान ,ओमप्रकाश जमदग्नि, संजय सहगल, रोहन सहगल ,अनिल अरोड़ा, रीता चमोली, दीपिका राठौर, जगजीवन राम, दीपांशु विद्यार्थी, दीपेंद्र चौधरी ,सतीश कुमार, अरुण चौहान, कामिनी सदाना, कमला जोशी ,तेलू राम प्रधान, मन्नू रावत ,प्रीति गुप्ता, रेनू शर्मा, सरोज जाखड़, दर्शना, अशोक मेहता ,अमरीश शर्मा, मनोज गोयल ,कमल प्रधान, विपिन काका आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि

  स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि। आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स...