प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में भागवत भास्कर पूज्य राजारामबापू कर रहे हैं श्रीमद्भागवत की अमृत वर्षा

 प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम बना मिनी गुजरात 

गुजरात से आए सैकड़ों लोग सुन रहे हैं श्रीमद् भागवत कथा 

हरिद्वार 27 अप्रैल ( संजय वर्मा ) भक्ति की भूमि गुजरात से सैकड़ों श्रद्धालु श्रीमद् भागवत  कथा श्रवण करने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आए हुए हैं जिनके कारण इन दिनों प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम परिसर मिनी गुजरात जैसा दिखाई पड़ रहा है गुजरात के सुरेंद्रनगर से प्रसिद्ध भागवत भास्कर परम पूज्य राजाराम बापू अपने सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों के साथ प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा कर रहे हैं जिसको श्रवण करने मुक्ति की भूमि हरिद्वार पहुंचे गुजराती श्रद्धालु भक्त बड़े ही भक्ति भाव के साथ श्रवण कर रहे हैं । सप्ताह पर्यंत चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा मे



श्रद्धालु भक्त जहां अपने पितरों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं वही भवसागर से पार करने वाली श्रीमद्भागवत कथा जो प्राणी मात्र को मुक्ति प्रदान करती है उसका श्रवण 27 अप्रैल से4 मई तक करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...