शंकराचार्य चौक का जीर्णोद्धार के पश्चात हुआ लोकार्पण

 श्री जगतगुरु आदि शंकराचार्य चौक का जीर्णोद्धार के पश्चात ,अपर कुंभ मेला अधिकारी रहे सरदार हरवीर सिंह एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने किया लोकार्पण 

हरिद्वार 25 अप्रैल ( संजय वर्मा ) कुंभ मेला 2021 के अंतर्गत 1986 में स्थापित आदि शंकराचार्य स्मारक समिति के तत्वधान में निर्मित शंकराचार्य चौक का जीर्णोद्धार कुंभ मेला निधि के अंतर्गत किया गया था , जिसका आज भगवान आदि शंकराचार्य की 1235 वी जन्म जयंती के अवसर पर लोकार्पण किया गया हरिद्वार विकास प्राधिकरण के पूर्व सचिव रहे एवं कुंभ मेला 2021 में अपर कुम्भ मेला अधिकारी 




रहे सरदार हरवीर सिंह जिनके अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया उन्हीं के कर कमलों द्वारा आज आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज , महामंत्री स्वामी देवानंद सरस्वती ,महंत कमल दास ,लाल माता मंदिर के संचालक भक्त दुर्गादास, स्वामी कमलानंद ,स्वामी शरद पुरी ,महंत दुर्गेशानंद एवं संत जनों की पावन उपस्थिति में आदि शंकराचार्य चौक के जीर्णोद्धार के पश्चात लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर निर्मल पीठाधीश्वर ज्ञानदेव सिंह महाराज ,भारत माता मंदिर के श्री महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ,महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद ,महामंडलेश्वर गण एवं बड़ी संख्या संत ,महंतजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...