डॉ यतेंद्र मलिक चुने गए गुरुकुल कांगड़ी पूर्व स्नातक संघ के अध्यक्ष



 हरिद्वार 23 अप्रैल ( वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार) गुरुकुल कांगड़ी आयुर्वेदिक कॉलेज के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस शताब्दी समारोह को दिव्य एवं गरमा पूर्ण बनाने के लिए देश-विदेश से 400 से अधिक स्नातकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर  विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम वैज्ञानिक शब्द टैलेंट शो राष्ट्रकवि स्तर का सम्मेलन, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन म्यूजिक शो,  टैलेंट शो आदि किए गए। इस अवसर पर गुरुकुल कॉलेज को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया तथा लाइटनिंग की गई। पूर्वस्नातको के सहयोग से धनवंतरी मंदिर का लोकार्पण हुआ तथा शताब्दी द्वार का शिलान्यास किया गया। आज प्रातः सत्र में पूर्व स्नातक संघ का चुनाव कार्यकारिणी गठन का कार्य प्रोफेसर पंकज शर्मा परिसर निदेशक गुरुकुल की (चुनाव अधिकारी दायित्व) में किया गया।  सर्वसम्मति से डॉ यतेंद्र मलिक को अध्यक्ष, डा०संजय गुप्ता को महासचिव, डॉ सुरेंद्र चौधरी,डॉक्टर हृदेश तोमर, डॉ हरिओम सिंह डा०सपना डिमरी, को उपाध्यक्ष, डॉ आशीष मिश्रा को संयुक्त सचिव, डॉ वेदप्रकाश आर्य को आय-व्यय निरीक्षक, डॉ रवि कुमार को कोषाध्यक्ष, डॉक्टर पीयूष जुनेजा को जनसंपर्क  समंवयक बनाया गया।  इस अवसर पर सभी पूर्व स्नातकों को वरिष्ठतम पूर्वस्नातक डॉ राजेंद्र अग्रवाल,  डॉ वेद प्रकाश उपाध्याय,  प्रो० पीके प्रजापति, प्रो० एचएम चंदोला, प्रो०रामबाबू द्विवेदी जी,  प्रो०प्रेमचन्द्र शास्त्री, डा०यतेन्द्र मलिक द्वारा स्नातकों को सम्मानित किया गया प्रमाण पत्र के साथ-साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।  कार्यक्रम में देश विदेश से इस संस्था के 400 से अधिक पूर्व स्नातकों सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर  प्रो०विपिन पांडे,डा० एसपी सिंह, डा० मयंक भट्ट कोटी,   डा० सुरेंद्र चौधरी, डा०राजेश अघाना, डा० संदीप अग्रवाल, डा०संजीव गोयल,  डा०राजीव कुरेले,  डा०विनीष गप्ता, डा०अनुमेहा, जगजीत कैतरा, हरीश गुप्ता, राहुल   तिवारी   आदि ने प्रतिभाग किया। इस शताब्दी वर्ष समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षक गण अधिकारी गण कर्मचारियों एवं अन्य सभी का सहयोग  प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के आयोजन व्यवस्थाओं की सभी ने प्रशंसा की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...