हरिद्वार 27 अप्रैल ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरुकुल परिसर में गुरुकुल आयुर्वेद एलुमनी एसोसिएशन की नवनियुक्त पदाधिकारियों, विशेष रूप से महासचिव डॉ संजय गुप्ता जी का अभिनंदन किया गया। गुरुकुल परिसर निदेशक प्रोफेसर पंकज शर्मा की अध्यक्षता में एलुमनाई एसोसिएशन के महासचिव डॉ संजय गुप्ता , कोषाध्यक्ष डॉ रवि कुमार बर्मा इत्यादि का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत धन्वंतरी वंदना से की गई। दीप प्रज्वलन के उपरांत गुरुकुल के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा एवं कर्मचारी संघ के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से एसोसिएशन के महासचिव डॉ संजय गुप्ता का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मंच पर प्रोफेसर प्रेमचंद शास्त्री, प्रोफेसर मोहन शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाज सेवी गिरीशचंद्र अग्रवाल, जनसंपर्क समन्वयक वैद्य पीयूष जुनेजा ने द्वारा मंच पर उपस्थित रहे । गुरुकुल एलुमिनी एसोसिएशन के माध्यम से समाजसेवी श्री अग्रवाल जी के द्वारा विभिन्न आयुर्वेदिक ग्रंथों ( चरक संहिता, सुश्रुत संहिता,वाग्भट संहिता)व अन्य आयुर्वेद विषयक पुस्तकों के रूप में प्रोत्साहन, गुरुकुल शताब्दी वर्ष समारोह में अपना उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले शोधकर्ताओं एवं छात्र छात्राओं को दिया गया । इस अवसर पर महासचिव डॉ संजय गुप्ता ने कहा पूर्व स्नातक एलुमिनी एसोसिएशन गुरुकुल के सर्वागीण विकास के लिए आगामी समय में गुरुकुल के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सक्रियता से कार्य करेगी। गरीब विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति पुस्तकें वितरण, उनके बौद्धिक स्तर के विकास के लिए गेस्ट लेक्चर ,सेमिनार ,सिंपोजियम शैक्षिक भ्रमण के कार्यक्रम, कैरियर प्लेसमेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं टैलेंट सर्च आदि कार्यक्रम किए जायेंगे।समाज के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुकुल के स्नातक डॉक्टर जो अच्छा कार्य कर रहे हैं उनको विभिन्न अवसरों पर सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर शताब्दी वर्ष समारोह को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए जिन जिन व्यक्तियों का भी सक्रिय योगदान प्रदान किया उन्हें मंच पर मोमेंटो एवं आयुर्वेदिक पुस्तकों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजीव कुरेले ने किया।इस अवसर डॉ शीतल वर्मा डॉक्टर अदिति पांडे, डॉ काव्या, डॉ दीपशिखा, डॉ वीरेंद्र कुमार टम्टा, हरिश्चंद्र गुप्ता वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पंकज शर्मा वित्त अधिकारी, जगमोहन केतुरा, प्रोफेसर बिपिन चंद्र पांडे, ,प्रोफेसर आरके गौतम, गुरुकुल बीएमएस के एवं पीजी एमडी एमएस एवं पीएचडी के शोधार्थी छात्र-छात्राओं ने सक्रियता से प्रतिभाग किया। अभिनंदन एवं प्रोत्साहन का यह अनूठा आयोजन जिसमें पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना की गई।
No comments:
Post a Comment