क्षयरोगियों को किया गया पौष्टिक राशन वितरित

 भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद द्वारा क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार का वितरण



 हरिद्वार 2 मई समाज सेवी संस्था भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद द्वारा क्षय रोगियों के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित निक्षय मित्र कार्यक्रम में सहयोग करते हुए राशन किट वितरण के साथ ही संस्था ने अति रक्त अल्पता (Severe Anaemia) के रोगियों को निशुल्क औषधि वितरण किया। एसएमएसडी इण्टर कॉलेज सतीघाट कनखल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त ने निक्षय मित्र योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना में सभी सामाजिक व्यक्ति एवं संस्थाएं रोगियों का सहयोग कर सकती है। उन्होंने कहा कि परिषद के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं जिनके  सहयोग से आज लाभार्थियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया जा रहा है। संस्था के मार्गदर्शक समाजसेवी सुधीर गुप्ता ने कहा कि परिषद सेवा के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुँचने का प्रयास कर रही है। क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह ने रोगियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप लोगों को डर मन से निकालते हुए एक संयमित जीवन जीने के साथ ही समय पर औषधि भी लेनी है।

 भारत स्वास्थ्य एंव शिक्षा परिषद के संस्थापक व चेयरमैन डॉ. विकास दीक्षित ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्याे के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि परिषद् निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के साथ सीवियर एनीमिया के रोगियों का भी निःशुल्क उपचार कर रही है। डॉ दीक्षित ने कहा कि भविष्य मंे भी संस्था सरकार वह प्रशासन के साथ मिलकर समाज कल्याण के कार्य करती रहेगी। इस मौके पर डॉ. एंडले (वरिष्ठ फिजिशियन), डॉ. तरूण गुप्ता (फिजिशियन), अमरीष, मो. सलीम, अनिल नेगी, परिषद की कोषाध्यक्ष नेहा रावत, कपिल तिवारी, कृष्णानन्द जोशी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन परिषद के सचिव बालकृष्ण शास्त्री ने किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...