ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज की ओर से स्वामी विवेकानंद एकेडमी में लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर
हरिद्वार /श्यामपुर कांगड़ी 24 मई ( संजय वर्मा ) ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज की ओर से शलाक्य तंत्र विभाग के चिकित्सकों ने डॉ रेनू प्रसाद, डॉ प्रियंका के नेतृत्व में कांगड़ी ग्राम स्थित, स्वामी विवेकानंद अकैडमी जूनियर हाई स्कूल में छात्र छात्राओं को चिकित्सा सुविधा देने हेतु निशुल्क आंख ,नाक ,कान, गला से संबंधित रोगों की जांच करने के लिए कैंप का आयोजन किया , जिसमें 80 छात्र-छात्राओं का चिकित्सा परीक्षण कर उन्हें दवाई निशुल्क वितरित की गई । स्वामी विवेकानंद अकेडमी जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक सुदीप बनर्जी, कविता बनर्जी , मीनाक्षी भट्ट, मीनू सैनी, दीपिका, दीप्ति वर्मा रागिनी ,प्रिया गणेश आदि ने ऋषि कुल से आई हुई चिकित्सकों की टीम के साथ सहयोग प्रदान करते हुए कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का चिकित्सय परीक्षण मे सहयोग प्रदान कर उन्हें निशुल्क दवाई वितरित की , स्वामी विवेकानंद अकैडमी जूनियर हाई स्कूल कांगड़ी के प्रबंधक सुदीप बनर्जी ने ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिवार का धन्यवाद ज्ञापित कर भविष्य में उन्हें इसी प्रकार कैप लगाने का आग्रह भी किया इस अवसर पर कांगड़ी गांव की ग्राम प्रधान श्रीमती शीतल ने ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज के इस कैंप की सराहना करते हुए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment