जया मैक्स वेल हॉस्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

 जया  मैक्सवेल हॉस्पिटल ने सरस्वती शिशु मंदिर में लगाया निशुल्क चिकित्सा कैंप 

हरिद्वार 26 मई ( संजय वर्मा)   बहादराबाद के जया मैक्सवेल हॉस्पिटल ने तुला राम गोपाल दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हरिद्वार में  स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य करणेश सैनी ने बताया कि इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विद्यालय के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाई वितरित की गई । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के प्रधानाचार्य अजय सिंह ने



जया मैक्सवेल हॉस्पिटल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से  जया मेक्सवेल हॉस्पिटल समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह कर रहा है । कैंप में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी सहयोग प्रदान किया । चिकित्सा कैंप में नो 9 चिकित्सकों  की  टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...