सर्वानंद घाट अंडरपास का कराया जाए जीर्णोद्धार :-अनिरूद्ध भाटी

 क्षतिग्रस्त सर्वानन्द घाट-दूधियाबंध मार्ग का शीघ्र किया जाये जीर्णोद्धार : अनिरूद्ध भाटी

क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने नगर विधायक मदन कौशिक को ज्ञापन

सौंपकर की सर्वानन्द घाट अण्डर पास मार्ग की मरम्मत कराने की मांग

हरिद्वार, 29 मई ( विरेन्द्र


शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में पावन धाम चौक से लेकर सप्तऋषि चुंगी तक फ्लाई ओवर निर्माण के चलते पावन धाम चौक को कार्यदायी संस्था ने बंद कर दिया है जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा पार्षद दल केे नेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में नगर विधायक मदन कौशिक को ज्ञापन देकर जनहित में ़क्षतिग्रस्त सर्वानन्द घाट-दूधियाबंध मार्ग के जीर्णोद्धार की मांग की है।

ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा पार्षद दल के नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि फ्लाई ओवर निर्माण के चलते पावन धाम चौक को कार्यदायी संस्था ने अवरूद्ध कर दिया है जिस कारण    भीमगोडा, खड़खड़ी, दुर्गानगर, भूपतवाला, मुखिया गली के क्षेत्रवासियों व तीर्थयात्रियों को सप्त सरोवर मार्ग पर जाने के लिए हरिपुर से घूमकर आना पड़ रहा है ऐसे में दोनों क्षेत्रों को जोड़ने वाला सर्वानन्द घाट-दूधियाबंध अण्डर पास मार्ग अत्यन्त क्षतिग्रस्त स्थिति में है जिसके चलते आवागमन में स्थानीय निवासियों, तीर्थयात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सर्वानन्द घाट स्थित मोड़ पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं। सर्वानन्द घाट-दूधियाबंध अण्डर पास मार्ग की मरम्मत व घाट पर रेलिंग की स्थापना स्थानीय निवासियों के साथ ही खड़खड़ी भूपतवाला के निवासियों, तीर्थयात्रियों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान हाईवे की यातायात व्यवस्था बनाने में भी बेहद उपयोगी साबित होगी। 

पार्षद अनिल वशिष्ठ व विनित जौली ने संयुक्त रूप से कहा कि इस अण्डर पास की मरम्मत से जहां हाईवे सर्विस लेन पर यातायात का दवाब कम होगा वहीं क्षेत्रवासियों को सप्त सरोवर क्षेत्र में जाने में सुगमता होगी। 

पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि उक्त अण्डर पास की मरम्मत से भूपतवाला व सप्त सरोवर क्षेत्र के निवासियों का आवागमन सुगम हो सकेगा तथा दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी। 

भाजपा मण्डल अध्यक्ष तरूण नैयर ने कहा कि उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले लोग गड्ढों के चलते चोटिल हो रहे हैं ऐसे में उक्त मार्ग की प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत होनी चाहिए।

विधायक मदन कौशिक ने कहा कि उक्त मार्ग की प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत करवायी जायेगी। उन्होंने एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उक्त मार्ग की मरम्मत करने के निर्देश दिये। 

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से व्यापारी नेता डॉ. विशाल गर्ग, पूर्व पार्षद राहुल शर्मा, विकास तांत्रिवाल, आकाश भाटी, दिनेश शर्मा, रूपेश शर्मा, नाथीराम प्रजापति, गोपी सैनी, राघव ठाकुर, अनुपम त्यागी, विशाल गुप्ता, वैद्य उमेश बेदी, अनिल प्रजापति, रामदयाल यादव समेत अनेक क्षेत्रवासी व भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...