हर की पौड़ी पहुंची बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा

 हर की पौड़ी पर विधि विधान के साथ हुआ बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली पूजन


मंत्री प्रसाद नैथानी हर की पौड़ी लेकर पहुंचे बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा 

 

भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज के सानिध्य में हुआ बाबा विश्वनाथ मां जगदीश शीला डोली यात्रा का स्वागत


हरिद्वार 3 मई ( संजय वर्मा





) हरिद्वार में विशौन पर्वत टिहरी गढ़वाल से आई बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा का बारिश के बावजूद भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया । भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज के संयोजन में  देव डोली यात्रा का हर की पौड़ी पर तीर्थ पुरोहितो ने स्वागत किया एवं गंगा स्नान के पश्चात पूजा अर्चना कर देव डोलियों को उत्तराखंड भ्रमण के लिए रवाना किया । इस अवसर पर डोली यात्रा के आयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि संपूर्ण उत्तराखंड को धार्मिक ,सांस्कृतिक एकता के सूत्र में पिरोने का काम बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा करती है ,विगत 23 वर्षों से यह क्रम निरंतर चल रहा है जो इस वर्ष 24 वर्ष में प्रवेश कर चुका है उन्होंने बताया कि स्वामी रामतीर्थ एवं महर्षि वशिष्ठ की तपोभूमि विशौन पर्वत टिहरी गढ़वाल से बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा विगत २३वर्षो से प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है जो संपूर्ण उत्तराखंड को धार्मिक एकता के सूत्र मे पिरोते हुए धर्म  जागरण का कार्य कर रही है , उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हम अपने प्राचीन देव स्थलों, भूले बिसरे तीर्थ स्थानों को जागृत करने का कार्य कर रहे हैं और अपने उद्देश्य में हमें सफलता भी मिल रही है, भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी ने कहा कि आगामी वर्ष डोली यात्रा का रजत जयंती वर्ष होगा जिसे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में डोली यात्रा को हरिद्वार में ही रात्रि विश्राम के लिए रोका जाएगा और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान जागर आदि का आयोजन कर इस रजत जयंती वर्ष को अति उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाएगा। हर की पौड़ी पहुंचने पर डोली यात्रा के स्थानीय संयोजक अमेश शर्मा ,मुकेश शर्मा, मनोज झा ,एडवोकेट वरुणेश, समाजसेवी अनीता वर्मा, संजय वर्मा नवीन दूबे,अंकूर पालीवाल ,संजय सिंघल,आदि ने स्वागत किया।


Follow our blog for more:

https://www.blogger.com/follow.g?view=FOLLOW&blogID=3448022246902790220

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...