विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ऋषि कुल में किया गया प्रतियोगिता का आयोजन

 ऋषिकुल परिसर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया 



हरिद्वार 31 मई ( संजय वर्मा ) विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 के उपलक्ष में नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान एंटी ड्रग एवं डी-एडिक्शन सेल के द्वारा ऋषिकुल परिसर में अगद तंत्र विभाग के तत्वधान में स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद निदेशक प्रो. डी.सी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया l  कार्यक्रम में अगद तंत्र विभाग के डॉ. मनीषा दीक्षित द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उनके समाधान हेतु विभिन्न उपायों के बारे में बताया गया l कार्यक्रम का स्वागत अभिभाषण विभागीय अध्यक्ष प्रो. रमेश चंद्र तिवारी द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रो. के. के शर्मा, प्रो. ओ .पी. सिंह एवं प्रो. अजय कुमार गुप्ता की संयुक्त टीम द्वारा प्रतिभागियों के स्लोगन एवं पोस्टर का अवलोकन कर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान का निर्धारण किया गयाl पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मुस्कान  रांगड (अगद तन्त्र विभाग), द्वितीय स्थान मनीषा स्नेही( रोग निदान), तृतीय स्थान किरण चमोली (कायचिकित्सा) एवं जयप्रकाश रावत (द्रव्यगुण) व स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रुति शर्मा ( रसशास्त्र), द्वितीय स्थान निशा चौधरी (स्त्री एवं प्रसूति तंत्र), तृतीय स्थान मेधा पुरोहित (शास्त्र) ने पुरस्कार प्राप्त किएl  सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया l कार्यक्रम के अंतिम चरण में एक तंबाकू निषेध से संबंधित क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया l जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया l कार्यक्रम के अंत में डॉ. वेद भूषण शर्मा द्वारा सभी आगंतुक शिक्षकों, प्रतिभागियों, स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं, व सभी कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया l और अपेक्षा की गई कि नशा मुक्ति अभियान को और मजबूती से समाज में आगे बढ़ाया जाए l  कार्यक्रम के संयोजक अगदतंत्र विभाग के स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गयाl  कार्यक्रम में प्रो. एस.पी वशिष्ट, प्रो.सुमन मिश्रा , प्रो. सीमा जोशी, प्रो. संजय सिंह, प्रो. माधवी गोस्वामी, प्रो.रीना दीक्षित , डॉ.शोभित वार्ष्णेय, डॉ.याघवेंद्र यादव आदि उपस्थित थेl

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...