गैंडीखाता मे हुआ कुटुंब प्रबोधन संगोष्ठी का आयोजन

 सरस्वती शिशु मंदिर गैड़ीखाता मे हुआ कुटुंब प्रबोधन संगोष्ठी का आयोजन

 हरिद्वार / गैड़ी खाता  26 मई ( सुदीप बनर्जी संवाददाता गोविंद कृपा  ) सरस्वती शिशु मंदिर गैंडीखाता हरिद्वार में कुटुम्ब प्रबोधन संगोष्ठी आयोजित हुई।इस संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रदीप चौधरी जी, विशिष्ट अतिथि श्री सुशील कुमार सैनी सेवानिवृत्त तहसीलदार, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री रोहिताश्व कुंवर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य माननीय जिला संघचालक हरिद्वार जी का कार्यक्रम में आए हुए अभिभावकों को कुटुम्ब प्रबोधन पर पाथ्ये प्राप्त हुआ। अपने उद्बोधन में रोहिताश कुँवर ने कहा कि  परिवार समाज की प्रथम इकाई है जिसमें  बालक बालिकाओं में  बचपन से ही  संस्कार रोपित किए जाते हैं  बच्चे देश का भविष्य है और स्वस्थ समाज का आधार है इस कारण  परिवार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बनती है कि वह समाज में समरसता स्थापित करते हुए बालक बालिकाओं को  संस्कारी बनाए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मंत्री प्रसाद उनियाल  ने बताया कि इस कार्यक्रम में 300अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।  इस कार्यक्रम में श्री सुनील वर्मा जी खंड संघचालक जी श्री योगेश्वर चौहान, राजपाल बगियाल, व्यवस्थापक श्री जब्बरसिंह बिष्ट जी सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आलोक कुमार गुप्ता विद्यालय प्रबंध समिति जी ने की विद्यालय के सभी आचार्य, आचार्या बहिने उपस्थित रहे। कुटुंब प्रबोधन संगोष्ठी का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य  मंत्री प्रसाद उनियालय  ने किया  एवं प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने  आए हुए अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया ।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...