हरिद्वार 24 मई ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) उत्तराखण्ड सरकार के निर्देश अनुसार एवं उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुपालन मे ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार के अगदतंत्र विभाग अन्तर्गत स्थापित नशा मुक्ति अभियान “एंटी ड्रग एवं डी-
एडिक्शन सेल” ऋषिकुल परिसर द्वारा परिसर स्थित अधिकारियों / कर्मचारियों / छात्र-छात्राओं को जागरूक कराने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजित कराया गया ।
उपर्युक्त कार्यक्रम मे अगद तंत्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनीषा दीक्षित द्वारा स्वागत एवं परिचयात्मक उद्बोधन दिया गया । जिसमे डॉ. मनीषा दीक्षित द्वारा नशे के प्रति जागरूकता एवं सामाजिक बुराई के बारे मे सभी लोगो को संदेश दिया गया ।
इसी क्रम मे अगद तंत्र विभाग की तृतीय वर्ष स्नातकोत्तर की छात्रा डॉ. दिव्या जोशी द्वारा एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। जिसमे डॉ. दिव्या जोशी द्वारा विभिन्न प्रकार के नशो से होने वाले दुष्प्रभाव व उनसे बचाव हेतु विभिन्न उपायों कि विस्तृत चर्चा कि गई ।
कार्यक्रम मे उपस्थित परिसर निदेशक प्रो. डी.सी. सिंह द्वारा नशा मुक्ति के महत्व को उजागर किया गया।
एवं प्रो. डी.सी. सिंह द्वारा नशा छोड़ने हेतु मानासिक दृढ़ता की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया ।
कार्यक्रम के अगले चरण मे विभागाध्यक्ष अगद तंत्र प्रोफेसर रमेश चंद्र तिवारी द्वारा नशे से सम्बंधित विभिन्न पहलूओं की जानकारी दी गई एवं प्रो. रमेश चंद्र तिवारी द्वारा नशा उन्मूलन हेतु एक सशक्त रणनीति बनाने की आवश्यकता पर जोर देने को कहा गया ।
कार्यक्रम के अन्त में अगद तंत्र विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.वेद भूषण शर्मा द्वारा सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया व इस अभियान के अगले चरण व कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम मे उपपरिसर निदेशक प्रो. ओ.पी. सिंह, प्रो. अजय कुमार गुप्ता, प्रो. एस पी वशिष्ट , प्रो. सुमन मिश्रा ,प्रो. रूबी रानी अग्रवाल, श्री अरविंद शर्मा , प्रो. कीर्ति वर्मा, प्रो. सीमा जोशी, प्रो. माधवी गोस्वामी, प्रो. सुरेश चौबे, प्रो. संजय सिंह, डॉ शोभित वार्षेंय आदि उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment