श्री मानव कल्याण आश्रम में निर्जला एकादशी पर किया गया शरबत और फलों का वितरण

 अन्न, जल और वायु से होती है प्राण रक्षा :- दुर्गेशानन्द सरस्वती

श्री मानव कल्याण आश्रम में निर्जला एकादशी के अवसर पर किया गया शीतल पेय व फलों का वितरण

हरिद्वार, 31 मई ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के संयोजन में कनखल स्थित श्री मानव कल्याण आश्रम में शीतल पेय व फलों का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर श्री मानव कल्याण आश्रम के महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती ने कहा कि कलयुग में अन्न,   जल,वायु में प्राण बसते हैं और इनका दान करना पुण्य कारक है,

अन्न जल भगवान की करेंसी है। अन्न जल के वितरण से मनुष्य का परमार्थ सुधरता है। उन्हांेने कहा कि श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट सदैव धार्मिक व सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाता है। 


श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि पूज्य ललिताम्बा देवी माता व पूज्य कल्याणानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित श्री मानव कल्याण आश्रम पूज्य गुरूदेव के पदचिन्हों पर चलते हुए सदैव मानव सेवा को तत्पर रहता है। 

इस अवसर पर संस्था की ट्रस्टी रेणुका बेन एल. ठक्कर, सुरेन्द्र मिश्रा, ब्रह्मजीत, महेन्द्र, गोपी सैनी समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...