मास्टर रजनीश सैनी को मिला राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार

 रुड़की 7 मई ( संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की ) समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले उत्तराखंड प्रदेश के जिला हरिद्वार के डाडा जलालपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी, शिक्षाविद मास्टर रजनीश सैनी को सोसियल पॉइंट फाउंडेशन अशोकनगर मध्य प्रदेश के द्वारा "राष्ट्रीय गौरव


पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है।उक्त संस्था शिक्षा, खेलकूद एवं समाज सेवा के क्षेत्र उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर देश के नागरिकों को यह पुरस्कार प्रदान करती है। मास्टर रजनीश सैनी शिक्षा, खेलकूद और समाज सेवा के क्षेत्र में 18 वर्षों से निस्वार्थ भाव के साथ राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं। मास्टर रजनीश सैनी कई वर्षों से सामाजिक संगठनो में प्रदेश संगठन प्रचारक भारतीय राष्ट्रवादी  सैनी समाज संगठन उत्तराखंड एवं संस्थापक बुलचंद सैनी मेमोरियल ट्रस्ट डाडा जलालपुर हरिद्वार उत्तराखंड और विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी भगवानपुर रुड़की के रूप में कार्य कर रहे। वर्तमान युग में नई पीढ़ी एवं युवाओं को शारीरिक शिक्षा जागरूकता के साथ कई सामाजिक और खेलकूद संस्थाओं में युवाओं को प्रेरित करने का कार्य कर रहे है।नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार उत्तराखंड में खेल समन्वयक,सेकेंड गेम एंड डेवलपमेंट फाऊंडेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया 2021, फोर्थ नेशनल लेवल चैंपियनशिप 2019 में वॉलीबॉल कोच के साथ-साथ गत वर्षों में राष्ट्रीय पुरस्कारों जैसे राष्ट्रीय शिक्षक रत्न पुरस्कार, राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार, चैरिटेबल ट्रस्ट मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया जा चुके है।वे कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर समाज को संगठित एवं जागरूक करने का कार्य 2005 से करते आ रहे हैं। राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित होने पर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...