अश्वनी सैनी नियुक्त हुए भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष

 रुड़की 3 मई ( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की ) भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन उत्तराखंड के कलियर विधानसभा के ग्राम धनोरी में महर्षि


दयानंद रिसर्च ऑफ इंस्टिट्यूट एवं आई टी आई संस्थान के चेयरमैन शिक्षाविद एवं वरिष्ठ समाजसेवी अश्विनी सैनी को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर संगठन की ओर से उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम सैनी समाज के महापुरुषों को नमन करते संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सैनी एवं पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षाविद अश्वनी सैनी को संगठन का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे संगठन के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण सैनी ने कहा कि संगठन निरंतर समाज को संगठित और जागरूक करने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में  उपस्थित समाजसेवी एवं ग्राम वासियों को संगठन की रीति नीति को विस्तार से समझाया। संगठन के सभी पदाधिकारी निस्वार्थ भाव से समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।सुंदर मंच संचालन के रूप में प्रदेश महासचिव राजीव सैनी ने अश्विनी सैनी को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर बहुत बधाई देते बताया कि संगठन आपके सहयोग से निरंतर अग्रसर होगा।प्रदेश संगठन प्रचारक रजनीश सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन के समस्त पदाधिकारियों के साथ मिलकर जन जन तक महापुरुषों के जीवन परिचय और उनके द्वारा किए कार्य को घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर कार्य करेगा। वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर संजय सैनी ने बताया कि हमारा समाज गौरवशाली समाज है।हमारे समाज के सूर्यवंशी सम्राट भगवान श्री राम के छोटे भाई शत्रुघ्न के पुत्र सूर्यवंशी महाराजा शूर सैनी के वंशज होने पर गर्व करते बताएं कि हमें अपने पूर्वजों के द्वारा किए गए कार्यों को अपने जीवन से सीख लेकर निर्वाह करना चाहिए।कि हमारे समाज के महापुरुषों ने समाज में बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपने आत्म सम्मान और सनातन धर्म को बचाने के लिए सर्वस्व निछावर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी सैनी ने संगठन के पदाधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी से सम्मानित जिला अध्यक्ष हरिद्वार आदेश सैनी ,जिला महासचिव गजे सिंह सैनी, जिला कोषाध्यक्ष मनीष सैनी, हरिद्वार संयोजक सचिन सैनी सैनी,धर्मपाल सैनी,संदीप सैनी,राजकुमार सैनी, सचिन सैनी राकेश सैनी, सुमित सैनी सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Follow our blog for more:

https://www.blogger.com/follow.g?view=FOLLOW&blogID=3448022246902790220

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...