वंदे भारत एक्सप्रेस उत्तराखंड के लिए एक सौगात


 उत्तराखंड को देश की राजधानी से जोड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस -निशंक

 हरिद्वार 24 मई ( गोपाल रावत ) पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि वंदे भारत सेमीहाईस्पीड ट्रेन का संचालन पर्वतीय राज्य के विकास लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

क्योंकि उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ एक बड़े पर्यटन क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है।

इस ट्रेन के संचालन से देवभूमि में आने वाले चार धाम यात्रियों, पर्यटको, उद्योग जगत एवं स्थानीय निवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

आम जनमानस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की भूरी भूरी प्रशंसा कर आभार प्रकट कर रहे हैं।


 रेल मंत्री रश्मि वैष्णव के स्वागत हेतु हरिद्वार स्टेशन पर विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, स्वामी यतिस्वरानंद, सुरेश राठौर सहित पार्टी के अनेकों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

डॉक्टर निशंक ने बताया कि रेलवे के क्षेत्र में जो काम लोकसभा हरिद्वार में पिछले 60 सालों में नहीं हुए वह मात्र 9 वर्षों में हुए हैं यह ऐतिहासिक है इस ट्रेन के संचालन से उद्योग जगत, पर्यटन क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा। भारत सरकार के द्वारा इस क्षेत्र तथा पूरे देश के अंदर लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम किया जा रहा है इसी क्रम में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन हम सबके बीच में इसका उदाहरण है जिसमें कई सुरंगे और पुल बना दिए गए हैं वर्ष 2014 से 2022 के बीच में लगभग 1411 किलोमीटर के लिए 6लाइन दोहरीकरण सर्वे का कार्य किया गया रायवाला, डोईवाला, हररावाला और देहरादून स्टेशनों पर 18 कोच वाली ट्रेनों के लिए परिचालन सुविधा का विस्तार किया गया योग नगरी ऋषिकेश का भव्य स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है योग नगरी ऋषिकेश को विश्व प्रथम श्रेणी की यात्री सुविधाओं के साथ स्वच्छ और हरित स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्री सुरक्षा का विस्तार करते हुए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक्स-रे मशीन की स्थापना के साथ साथ 46 सीसीटीवी कैमरे एवं मेटल डिटेक्टर के साथ स्टेशन पर बेहतर प्रबंधन के लिए गर्मियों की भीड़ और त्योहारों के मौसम में विशेष व्यवस्था के रूप में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है हरिद्वार ,देहरादून और योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन पर लिफ्ट सुविधा के अलावा रायवाला, ढंडेरा ,ऐथल, पथरी, ज्वालापुर, ऋषिकेश में 9 नये फुट ओवर ब्रिज रुड़की रेलवे स्टेशन के लिए सौंदर्यकरण की घोषणा, पाडली गुज्जर अंडरपास का निर्माण संपन्न हुआ, लक्सर में ओवर ब्रिज का निर्माण संपन्न हुआ अंडरपास का कार्य तेज गति से जारी है, खानपुर विधानसभा में डओशनी फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण, चुड़ियाला फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जारी है, मोतीचूर में अंडर पास, आर्य नगर ज्वालापुर में रेलवे द्वारा अंडरपास, टीबड़ी फाटक हरिद्वार में रेलवे द्वारा अंडरपास निर्माण, बहुप्रतीक्षित रुड़की देवबंद रेलवे लाइन का कार्य जो बंद था वह गतिमान हो गया है। लगभग 27 किलोमीटर का दोहरीकरण परियोजना 347 करोड की लक्सर हरिद्वार संपन्न हो चुका है। लक्सर हरिद्वार खंड पर सभी फाटक को मुक्त करने के लिए 6 एल एच एस का निर्माण किया गया। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए देहरादून ,हरिद्वार, रुड़की, इक्कड़, इकबालपुर, ज्वालापुर ,पथरी स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा प्रदान की गई है आज टिकट खिड़कियों से भीड़ ख़तम कर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देते हुए टिकट काउंटर पर भीम रुपे, डेबिट कार्ड, ई वॉलेट आदि के माध्यम से कैशलेस लेनदेन किया जा रहा है एवं ऑनलाइन टिकटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है आज प्लेटफॉर्म ट्रैक और स्टेशन परिसर की सफाई के लिए आउटसोर्सिंग और अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती कर स्टेशनों को स्वच्छ रखा जा रहा है स्वैच्छिक संगठनों और गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से समय-समय पर स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाते हैं इसके अतिरिक्त समाचार पत्रों रेडियो टेलीविजन में विज्ञापनों के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता का संदेश देने का काम किया जाता है हिमालय की गोद में बसा उत्तराखंड कई पर्यटन स्थल और प्रमुख तीर्थ स्थलों को समेटे हुए हैं रेलवे इस पहाड़ी राज्य में अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रहा है।

डॉ निशंक ने कहा कि आने वाले समय में रेल यात्रा एवं स्थानीय स्तर पर सुविधाओं को और अधिक सुगम बनाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...