भागीरथ जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

रुड़की 30 मई ( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की ) ग्राम टोडा


कल्याणपुर में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर महाराजा भगीरथ जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई महाराजा भगीरथ जयंती पर ग्राम वासियों द्वारा महाराजा भगीरथ जी को पुष्प अर्पित कर हवन किया गया और  प्रसाद स्वरूप सभी ग्राम वासियों को मीठा जल वितरित किया गया  कार्यक्रम में उपस्थित रहे बिजेंद्र सैनी, संजय सैनी, नरेश सैनी, सुनील सैनी, संजीव सैनी, अरुण सैनी, जोगिंदर सैनी,गोली सैनी, राजू सैनी, रवि सैनी, राजकुमार सैनी, राजपाल कश्यप, विनोद प्रजापति, दीपक गिरी, गौरव गिरी, अनुज सैनी, आनंद सैनी, गौतम सैनी, जॉनी सैनी आदि

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...