ऋषि कुल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर होगा कार्यक्रम का आयोजन


हरिद्वार 29 मई (आकांक्षा वर्मा )


ऋषिकुल परिसर उत्तराखण्ड आर्युवेद विश्वविद्यालय के अगद तन्त्र विभाग द्वारा दिनांक 31मई 2023 को विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के उपलक्ष्य मे पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा है 

उक्त कार्यक्रम की जानकारी अगद तन्त्र विभाग के   विभागाध्यक्ष प्रो डॉ रमेश चंद्र तिवारी के द्वारा दी गई 

प्रो तिवारी  ने बताया कि विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के उपल्क्ष में नशा मुक्त उत्तराखण्ड   अभियान के तहत एंटी ड्रग एवं डीएडिक्शन सेल के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें पीजी अध्यताओ के द्वारा ज्ञानवर्धक जागरूकता हेतु विभिन्न उपायों की चर्चा की जाएगी, प्रो रमेश चंद तिवारी  ने सभी से अपील की है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता बढ़ा कर कार्यक्रम को सफल बनाये

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...