अजर धाम आश्रम में मनाया गया गुरुजन स्मृति समारोह

 अजर धाम में मनाया गया गुरु जन स्मृति समारोह

हरिद्वार 29 मई (संजय वर्मा)  सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित अजर धाम आश्रम में स्वामी अजरानंद महिला आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में गुरुजन स्मृति समारोह मनाया गया । जिसमें महंत स्वयमानंद महाराज के संयोजन में तीन दिवसीय गुरुजन स्मृति समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें स्वामी अजरानंद जी महाराज , देवी स्वरूपानंद जी,देवी शांतनंद जी एवं गुरुदेव ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । तीन दिवसीय श्रद्धांजलि समारोह के अंतर्गत समाधि स्थल पर हरियाणा , उ0प्र0 ,पंजाब आदि राज्यों से आए हुए श्रद्धालु भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित कर गुरुजनों को नमन किया ।रविवार को  संस्था के वर्तमान अध्यक्ष स्वामी स्वयमानंद जी महाराज की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया, जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ,महंत जमुना दास, महंत रवि देव शास्त्री ,स्वामी विचित्रानंद  संत श्री रामा देवी महंत योगेन्द्रानंद, ज्ञानानंद सहित संत भक्त जनों ने ब्रह्मलीन स्वामी अजरानंद  जी महाराज , देवी शांतानंद जी,  देवी स्वरूपानंद जी एवं सदगुरुदेव महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए वहीं संस्था की प्रगतिके प्रति वर्तमान  महंत



स्वामी स्वयमानंद जी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके प्रति मंगलकामनाएं प्रकट की इस अवसर पर संत जनों के लिए भोजन भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कियाआए हुए ।संत जनों का स्वागत स्वामी विचित्रानंद, रमेश कुमार एवं विद्यालय परिवार ने किया । श्रद्धांजलि सभा का संचालन महंत रवि देव शास्त्री ने किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...