विश्व थैलेसीमिया दिवस पर सक्षम हरिद्वार ने चलाया जन जागरूकता अभियान

 सक्षम ने विश्व थैलेसीमिया डे पर किया संगोष्ठी का आयोजन

 

सक्षम प्रदेश अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति में चलाया गया जन जागरूकता अभियान 


. सक्षम जिला दिव्यांग सेवा केंद्र जमालपुर कला पर किया गया संगोष्ठी का आयोजन


हरिद्वार 8 मई ( संजय वर्मा )  विश्व थैलेसीमिया 



दिवस के अवसर पर सक्षम जिला हरिद्वार ने दिव्यांग सेवा केंद्र जमालपुर कला पर संगोष्ठी का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता सक्षम जिला अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने की तथा इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सक्षम ललित पंत की गरिमामय उपस्थिति रही , संगोष्ठी में वक्ताओं ने असाध्य रोग थैलेसीमिया के विषय में उपस्थित लोगों को जानकारी दी तथा इससे बचाव के उपाय भी बताएं ,संगोष्ठी की मुख्य वक्ता दिव्यांग सेवा केंद्र जमालपुर की व्यवस्थापक अनीता वर्मा ने कहा कि थैलेसीमिया रक्त विकार है जो असाध्य है। इसका उपचार केवल एक निश्चित सीमा तक रक्त  को बदल कर किया जा सकता है जो लंबे समय तक संभव नहीं है ।जिसके चलते थैलेसीमिया से पीड़ित व्यक्ति 15 से 29 वर्ष अधिकतम  जीवित रह सकता है ।उन्होंने थैलेसीमिया के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जन जागरूकता ही इसकी रोकथाम का उपाय है। शिक्षाविद संजीव वर्मा ने संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञ से जानकारी लेते हुए पूछा कि थैलेसीमिया और एनेमिया में क्या फर्क है, उनकी शंका का समाधान सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने करते हुए बताया कि रक्त का कम बनना और रक्त में हीमोग्लोबिन कम होना एनेमिया है और रक्त में लाल कोशिकाओं का कम बनना, जल्दी खत्म हो जाना थैलेसीमिया है जिसकी वजह से पीड़ित का शारीरिक विकास नहीं होता और वह एक निश्चित अवधि के बाद मर जाता है । संगोष्ठी में उपस्थित जिला अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ,पूर्व ग्राम प्रधान जमालपुर कला सुशील कुमार ,समाजसेवी झबरू सिंह शेखावत , शिक्षाविद पलक वर्मा एडवोकेट आकांक्षा पुंडीर ,सक्षम की पदाधिकारी सीमा चौहान ,सुषमा यादव  सक्षम के जिला संरक्षक विनोद कुमार शर्मा ,प्रचार प्रमुख संजय वर्मा ,माला देवी ,ज्योति चौधरी  नूपुर यादव ,अनिल मेहरा ,श्रेया सिंह तथा भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सक्षम की जिला सचिव मानसी मिश्रा ने भी थैलेसीमिया जन जागरूकता अभियान में प्रतिभाग करते हुए लोगों से थैलेसीमिया दिवस पर जन जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। संगोष्ठी का संचालन सक्षम के जिला प्रचार प्रमुख संजय वर्मा ने किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...