उत्तराखंड में नहीं चलने दिया जाएगा लैंड जिहाद :- महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश


 उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी के नेतृत्व में हो रहा लैंड जेहाद पर प्रहार वे हैं  बधाई के पात्र - महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश 

हरिद्वार 8 मई ( संजय वर्मा ) प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम  पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर  स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा कि उत्तराखंड सरकार का लैंड जिहाद के अंतर्गत अवैध मजारों का ध्वस्तीकरण एक साहसिक कदम है । लैंड जेहाद के रूप में सरकारी सम्पत्तियों पर अवैध मज़ारों द्वारा अतिक्रमण किया गया। जिससे आमजन को बहुत असुविधा हो रही थी। हरिद्वार पुलिस- प्रशासन द्वारा अवैध मज़ारों का धवस्तीकरण प्रशंसनीय और साहसिक कदम है। शहर के सौंदर्य में बाधक मज़ारें  गुंडे,बदमाशों,चोरों के अड्डे बन गयी थी। जहाँ से जेहदी घटनाओं के घटित होने की प्रबल सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। 

हरिद्वार के ज़िला प्रशासन बधाई का पात्र है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओ द्वारा विरोध विरोध पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह चेहरा दर्शाता है कि विपक्षीयो मे मुस्लिम तुष्टिकरण की होड़ लगी है। संत समाज देव भूमि का इस्लामी करण नहीं होने देगा। संत समाज सरकार की इस पहल के साथ खडा है। उन्होंने देश की वर्तमान स्थिति पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि कांग्रेसी अपनी मानसिकता सुधारे मुस्लिम वोट बैंक के लालच  में वे सही ग़लत का अंतर भी भूल गए। उत्तराखंड को हम कश्मीर नहीं बनने देंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...