सक्षम हरिद्वार भव्य रुप से बनाएगा अपना स्थापना दिवस :- संदीप अरोड़ा
हरिद्वार 19 जून ( संजय वर्मा ) आर्यनगर स्थित संघ कार्यालय में समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की एक बैठक आहूत की गई। जिसमे निर्णय लिया गया कि 22 जून को सक्षम के स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिव्यांग रैली चंद्राचार्य चौक से गुरुनानक घाट तक निकाली जाएगी और गंगा आरती भी होगी। उक्त जानकारी सक्षम के जिला अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने प्रदान करते हुए बताया कि रैली और गंगा आरती में कुछ मूक बधिर और दिव्यांग साथी भी प्रतिभाग करेगे। बैठक में सक्षम के संरक्षक विनोद शर्मा, जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा, जिला सचिव मानसी मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा, सक्षम के जिला सह सचिव कुलदीप सिंह राजयान, जिला उपाध्यक्ष उमंग डियोंडी और महिला प्रमुख सीमा चौहान मौजूद रहे। उन्होंने सक्षम के पदाधिकारियों सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि सक्षम के स्थापना दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराए और अपनी विचारधारा से जुड़े हुए अन्य सेवाभावी लोगों को भी कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भी दे।
No comments:
Post a Comment