बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने लिया जगतगुरु शंकराचार्य महाराज से आशीर्वाद

 अजेन्द्र अजय ने लिया जगतगुरु शंकराचार्य से आशीर्वाद 


चार धाम यात्रा की प्रगति और व्यवस्था को लेकर जगतगुरु शंकराचार्य को दी जानकारी 


हरिद्वार 1 जून ( संजय वर्मा )   बद्री केदार  मंदिर  समिति के  अध्यक्ष  अजेन्द्र अजय ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से जगतगुरु आश्रम में मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें चार धाम यात्रा की प्रगति एवं व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की हरिद्वार यात्रा के दौरान अजेन्द्र  अजय ने  जहां निरंजन  पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर   स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज



से भेंट करआशीर्वाद प्राप्त किया वहीं कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम पहुंचकर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम  महाराज सेआशीर्वाद प्राप्त किया एवं उन्हें बद्री  केदार मंदिर समित के द्वारा चार धाम यात्रा की व्यवस्था के विषय में जानकारी भी प्रदान की जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज ने प्रदेश में चल रही सुरक्षित, सफल चार धाम यात्रा के लिए जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी वही बद्री केदार बद्री समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय को आशीर्वाद प्रदान किया । इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता राजपाल नेगी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...