. लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में मनाया गया योग दिवस

 लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में मनाया गया विश्व योग दिवस 


हरिद्वार 21 जून ( अमर शदाणी


संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )तीर्थ नगरी हरिद्वार में विश्व योग दिवस की धूम रही जहां पतंजलि ,उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, ऋषि कुल,, गुरुकुल जैसी संस्थाओं के माध्यम से लोगों को योग सिखाया गया वही आध्यात्मिक संस्था माता लाल देवी वैष्णो देवी गुफा वाले मंदिर हरिद्वार में भी  यात्रियों एवं आश्रम के कर्मचारियों ने आश्रम के संचालक भक्त दुर्गादास के साथ योग , प्राणायाम आसन कर योग दिवस मनाया। इस अवसर पर योगाचार्य गौरव दत्ता ने यात्रियों एवं आश्रम के कर्मचारियों को योग ,आसन करवाएं कार्यक्रम में राकेश सकलानी ,दीवान सिंह राणा , अश्वनी दीक्षित  पंडित हेमंत जोशी ,पंडित हीरा बल्लभ जोशी ,श्याम सुंदर आदि ने सहयोग प्रदान किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...