भाजपा ओबीसी मोर्चा ने आयोजित किया प्रबुद्ध जन सम्मेलन

 हरिद्वार 18 जून ( संजय वर्मा)  भारतीय जनता पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार जिले की ओर से प्रबुद्ध जनसम्मेलन भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार मे आयोजित किया गया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष  राकेश गिरी  द्वारा की गई। उन्होंने बताया किस तरह से ओ बी सी समाज के 27 मन्त्री हमारे केन्द्र सरकार में बनाऐ गए  ,  मुख्य अतिथि  पर्यटन मन्त्री उतराखण्ड सरकार   सतपाल जी महाराज रहे ।महाराज जी ने बताया किस तरह से सरकार ने ओ बी सी वर्ग आयोग, समावेशी  ओ बी सी सूची अधिकार, ओ बी सी क्रीमी लेयर मापदंड को 6 लाख से बढाकर 8 लाख कर दिया गया।

ओ बी सी वर्ग के गरीब व पिछड़ो के लिए  विशेष प्रावधान किऐ गए  है ।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, ओ बी सी के  जे आर ऐफ पर फैलोशिप  31 हजार प्रति माह ,ऐस आर एफ स्तर पर एच आर ऐ को छोड़कर 35 हजार प्रति माह किया। 


 हरिद्वार जिले के प्रभारी श्री शैलेन्द्र बिष्ट ने बताया किस तरह से हमारा मोर्चा आगे बढ़ाने के लिए कार्य करता है । 

प्रदेश महामन्त्री ने अब तक के ओ बी सी मोर्च द्वारा किऐ गए सभी कार्य बताऐ।

 

डॉ. प्रदीप कुमार व संचालन जिला महामंत्री पवनदीप कुमार ने किया। कार्यक्रम में मोदी सरकार की ओर से पिछड़े वर्ग हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने कार्यकर्ताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव हेतु तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित किया।  उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री जी ने 27 मंत्री ओबीसी समाज के बनाये हैं, जो प्रत्येक वर्ग के लिये कार्य करेंगे। कार्यक्रम में जिलाप्रभारी श्री भरत लाल जी ने कार्यकर्ताओं से 2024 में भाजपा सरकार को विजयी बनाने का आह्वान किया है।


कार्यक्रम में जिला अध्यक्षा श्री संदीप गोयल जी,महामन्त्री श्री आशुतोष शर्मा, माहामंत्री श्री आशू चैधरी, जिला उपाध्यक्ष श्री संदीप अरोड़ा, रवि कश्यप, आदित्य गिरी, जिला महामंत्री श्री मोहित वर्मा, जिला मंत्री श्री विपिन चौधरी, श्री नरेंद्र सिंह चंदेल, श्री रविन्द्र कुमार, मंडल अध्यक्ष श्री सर्वेश प्रजापति, श्री विवेक कश्यप, श्री मिथुन चौधरी, श्री पवन सैनी, मुकेश पूरी, श्री सुशील पंवार, श्री दीपांकर सैनी, श्री प्रमोद चौधरी, जिला कार्यकारणी सदस्य श्री आजादवीर, जिला कार्यालय प्रभारी श्री राकेश नायक, जिला कार्यकारिणी सदस्य डाॅ बबीता योगाचार्य, श्री सोनेश कश्यप, श्री सोनू कश्यप, श्री धर्मेन्द्र, श्री सतीश कुमार, श्री तेजपाल, श्री सुधीर कुमार, आरती ,सुनिता कश्यप ,शालिनी, आकाश कश्यप, मंडल महामंत्री ऋषभ सैनी, प्रदेश महामंत्री श्री नेत्रपाल मौर्य, श्री महेंद्र धीमान, प्रदेश मंत्री श्री




मुनेश पल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्री संदीप सिंघानिया, जिला मीडिया प्रभारी श्री आशीष चौधरी, एवम सभी देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...