बद्री केदार यात्रा पर आएंगे सीएम योगी :-अजेन्द्र अजय

 अजेंद्र अजय ने की सीएम योगी से भेंट



बद्री केदार यात्रा के लिए किया आमंत्रित 

हरिद्वार 11 जून ( संजय वर्मा ) बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र  अजय ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें बद्री केदार मंदिर दर्शन हेतु आमंत्रित किया साथ ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से संबद्ध बद्री केदार मंदिर समिति की संपत्तियों के विषय में चर्चा की  अजेन्द्र  अजय ने बताया कि उनकी मुलाकात बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई जिसमें योगी आदित्यनाथ ने बद्री केदार यात्रा के लिए अपनी सहमति प्रदान की और अधिकारियों को बद्री केदार संपत्तियों से संबंधित विषय पर शीघ्र कार्रवाई करके उन्हें अवगत कराने का आदेश दिया  , उम्मीद है कि जब योगी आदित्यनाथ चार धाम यात्रा पर आएंगे तब बद्री केदार मंदिर समिति से संबद्ध समस्त संपत्तियों का एवं इस मार्ग में आ रही बाधाओं का निस्तारण स्वतः ही हो जाएगा । अपनी यात्रा को सफल बताते हुए बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड का बड़ा भाई है जबसे योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की कमान संभाली है तब से उत्तराखंड को बड़े भाई का आशीर्वाद एवं संरक्षण निरंतर मिल रहा है , उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि बद्री केदार मंदिर समिति की संपत्तियों एवं उत्तर प्रदेश के मध्य  जो समस्याएं लंबे समय से चल रही है उनका भी निस्तारण होगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...