गुरुकुल एम फार्मा के छात्रों ने अनुसंधानो की ली जानकारी


 गुरुकुल  में एम फ़ार्मा पाठ्यक्रम के छात्रों ने फ़ार्मा उद्योगों में होने वाले अनुसंधानो की प्राप्त की जानकारी


हरिद्वार 5 जून ( संजय वर्मा ) गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के भेषज विज्ञान विभाग के एम फ़ार्मा पाठयक्रम के छात्रों ने फ़ार्मा इंडस्ट्रीज़ में होने वाले अनुसंधानो के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की I विभाग में थेमीस मेडिकेयर प्रा लिमिटेड से आर एंड डी डिवीजन के हैड डॉ एस0 एन0 मण्डल, प्लांट हैड श्री  एम0 जी0 पटेल  ने विभाग में  छात्रों के साथ विस्तार से चर्चा की तथा आधुनिक समय में फ़ार्मा उद्योग मे होने वाले अनुसंधानो के बारे में बताया I डॉ मण्डल ने बताया कि बाजार में आने से पहले दवाओं के ऊपर बहुत अधिक रिसर्च किया जाता है उसके बाद  संबन्धित संस्था से मान्यता मिलने के बाद ही बाजार में दवा आती है I ऐसी बहुत सी दवाये है जो बहुत पुराने समय से बाजार में हैं परंतु उन पर अनुसंधान करके नई नई फोरमुलेशन बाजार में अलग अलग कंपनियो द्वारा लायी जाती है जिनको  अलग अलग तरह से अनेकों बीमारियों में उपयोग किया जाता है I उन्होने कंपनी में होने वाले अलग अलग देशो की अप्रुवल प्रोसैस के बारे में भी प्रकाश डाला I फ़ार्मा प्लांट को चलाने के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरणो, विधियों तथा बाहर से प्राप्त होने वाले पदार्थों से संबन्धित अनेकों जानकारियाँ छात्रों के साथ प्लांट हैड ने साझा की  तथा छात्रों को  एम फार्म पाठयक्रम मे रिसर्च प्रोजेक्ट में इंडस्ट्री से संबन्धित प्रोजेक्ट वर्क करने के लिए प्रेरित किया I डॉ मण्डल ने नैनोटेक्नालजी, हाइड्रोजेल, नॉवेल फोरमुलेशन से संभन्धित विभिन्न प्रोजेक्ट वर्क्स के बारे में विस्तार से छात्रों को बताया I प्लांट हैड पटेल ने आश्वस्त किया कि छात्रों को उनके  रिसर्च वर्क मे थेमीस मेडीकेयर के आर एंड डी डिविजन द्वारा सहायता की जाएगी तथा इस कार्य को आगे एम ओ यू के रूप में अथवा इंडस्ट्री स्पोन्सेर्ड प्रोजेक्ट के रूप आगे बढ़ाया जाएगा I   इस अवसार पर एम फार्म पाठ्यक्रम के छात्र  जतिन कुमार, विमल कुमार, राजकुमार रितिक शर्मा, विमल कुमार आदि उपस्थित रहे I इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ विपिन कुमार, डॉ अश्वनी कुमार, डॉ विनोद नौटीयाल ने पारंपरिक पीत  वस्त्र से अतिथियों का स्वागत किया तथा विभागाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र राजपूत ने इस प्रकार की चर्चाओ का महत्व बताया तथा इस प्रकार की गतिविधियों से होने वाले लाभों के बारे में बताया तथा सभी का  आभार व्यक्त किया I

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...