महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के वार्षिक उत्सव के मध्य हुआ नए भवन का भूमि पूजन

 जन कल्याण को समर्पित है महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट : अनिरूद्ध भाटी

महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के नये भवन का भूमि पूजन एवं वार्षिक उत्सव समारोहपूर्वक हुआ सम्पन्न 

हरिद्वार, 12 जून (



संजय वर्मा )  तीर्थनगरी हरिद्वार की प्रख्यात सामाजिक संस्था महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के नये भवन का भूमि पूजन एवं वार्षिक उत्सव समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ।

समारोह को सम्बोधित करते हुए महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के संरक्षक मुकन्दी लाल गोयल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज ट्रस्ट के वार्षिक उत्सव के दिन निर्माणाधीन भवन का भूमि पूजन आप सभी की गरिममायमी उपस्थिति के मध्य किया जा रहा है। संस्था का प्रयास रहता है कि तीर्थनगरी हरिद्वार पधारने वाले श्रद्धालुओं को आश्रय व भोजन की सुचारू व्यवस्था प्राप्त हो सके।  

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट जन कल्याण को समर्पित रहता है। ट्रस्ट द्वारा कोरोना काल के दौरान समाज के कमजोर व असहाय वर्ग की असाधारण सेवा की गयी यही नहीं ट्रस्ट द्वारा निरन्तर कमजोर वर्ग के स्कूली छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री, वस्त्र आदि प्रदान किये जाते हैं। संस्था सदैव सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि नये भवन के निर्माण से जहां सेवा कार्यों को गति मिलेगी वहीं देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुजनों को सरलता से आवास व्यवस्था प्राप्त हो सकेगी। 

महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के महामंत्री भगवान दास गोयल ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों एवं गणमान्यजनों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत करते हुए कहा कि संस्था का प्रयास रहता है कि सदैव धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भूमिका निभायी जाये इसी क्रम में आज नये भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया है। 

समारोह में मुख्य रूप से जयपाल जैन, दिलीप चन्द गुप्ता, देशराज बंसल, राजेन्द्र गुप्ता, संजय गोयल, विजय गर्ग, ललित, कश्मीरी लाल गुप्ता, आशू गर्ग, श्रीमती संतोष गोयल, शिव कुमार, राधेश्याम गुप्ता, पृथ्वीराज बंसल, विमल गोयल, नरेन्द्र बंसल, वीरेन्द्र गुप्ता, प्रबंधक रवि प्रकाश मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, गोपी सैनी आदि समेत गणमान्यजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...