ऋषिकेश 15 जून ( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश ) सक्षम ऋषिकेश इकाई की दिव्यांग मित्र योजना के संबंध में बैठक श्रीमती ललिता उनियाल जी के निवास पर भल्ला फार्म ऋषिकेश मैं संपन्न हुई ।जिसमें उपस्थित इकाई के सभी दायित्व वान कार्यकर्ताओं के साथ जनपद टिहरी के जिलाध्यक्ष श्रीमान हर्ष मणी बहुगुणा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि प्रांत अध्यक्ष श्रीमान ललित पंत जी ने मित्र योजना के बारे में सभी को जागरूक किया और सक्षम स्थापना दिवस की जानकारी देते हुए 20 जून को सक्षम स्थापना दिवस मनाने का संदेश भी दिया ।बैठक में उपस्थित बाल कल्याण समिति हरिद्वार के पूर्व
चेयर पर्सन श्री विनोद शर्मा जी ने दिव्यांगों के लिए काम करने वाले संस्थाओं के बारे में भी मार्गदर्शन किया और श्री जसवंत सिंह जी ने दिव्यांगो की सेवा को महान कार्य बताया बैठक का आरंभ ऋषिकेश इकाई के जिला सचिव सच्चिदानंद नौडियाल जी ने संगठन सुक्त से आरंभ किया और मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन करके मां भारती और सूदास जी के चित्रों पर पुष्प अर्पण करके आरम्भ किया। बैठक में ऋषिकेश इकाई की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता उनियाल जी कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता बडोनी जी ,राखी नौडियाल जी उपस्थित रहे अंत में कल्याण सूक्त के द्वारा बैठक का समापन हुआ ।
No comments:
Post a Comment