सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ने कराटे चैंपियनशिप के विजेताओं को किया सम्मानित

 *नार्थ इण्डिया वादों काई कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन नैनीताल में सम्पन्न*

     नैनीताल 6 जून (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा )    22 वीं नार्थ इण्डिया वादों काई कराटे चैम्पियनशिप टीआर सी यूथ हास्टल  प्रांगण में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें दिल्ली, हरियाणा,बिहार, उत्तर प्रदेश एवम् उत्तराखंड के 100 कराटे प्रतियोगियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता का आयोजन ऐसोसिएसन के अध्यक्ष श्री उदय वीर सिंह एवम्  उनकी टीम द्वारा किया गया ।जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कोच भी सम्मिलित रहे। जिसमें सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवम् 60 विजयी प्रतियोगियों को गोल्ड , सिल्वर एवम् कांस्य मेंडल प्रदान कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने कहा कि भारत में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें सिर्फ अवसर की तलाश रहती है जब भी ऐसी प्रतिभाओं को अवसर मिलता है तो वह देश विदेश में भारत का सिर गौरव से ऊँचा करती है ।इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए गणमान्य लोग एवं आयोजन कर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...