रन फॉर योगा बाय ऋषिकुल

 *ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अर्न्तगत योगा दौड़(रन फार योगा) का आयोजन*



हरिद्वार 20 जून ( संजय वर्मा ) ऋषि कुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय से रानीपुर मोड़ तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु जनजागरण जागरूकता के लिए योगा दौड़ का आयोजन किया गया। योगा दौड़ का शुभारम्भ ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के परिसर निदेशक प्रो0/डा0 डी सी सिंह एवं इडियन रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया। योगा दौड़  ऋषिकुल से प्रारम्भ होकर मालवीय चौक ,रानीपुर मोड़ से होकर वापिस ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में सम्पन्न हुई। जनजागरण योगा दौड़ में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं इंडियन रेडक्रास के स्वयं सेवकों ने योग के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्लोगनस जैसे  घर-घर अलख जगायेगें, सभी को योग सिखायेंगे ,हर  दिन सुबह शाम करें योग, निकट नही आयेगा कभी रोग,  योग द्वारा जीवन को बनाओ पूर्ण, स्वस्थ शरीर द्वारा ही होगा व्यक्तित्व परिपूर्ण,  रोग मुक्त जीवन जीने की हो चाहत नियमित योग करने की डालो आदत , करो योग रहो निरोग आदि प्रतिभागी पोस्टर एवं बैनर को लेकर चल रहे थे। योगा दौड़ में मुख्य रूप से परिसर निदेशक प्रो0/डा0 डी सी सिंह , इंडियन रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी, डा0 ओ0पी0 सिंह, डा0 के. के. शर्मा, डॉ सुमन मिश्रा, डॉ सीमा जोशी, डा0 रीना दीक्षित,डॉ माधवी गोस्वामी,  डा0 संजय सिंह,डा0 रमेश चन्द्र तिवारी, डा0 शोभित वार्ष्णेय, डा0 ज्ञान प्रकाश सिंह, , डॉ महेश चंद्रा,  डॉ पारुल शर्मा, अनिल नेगी, अमित सिंह, सतीश, रविशंकर, राजकुमार , राजेश रतूड़ी आदि महाविद्यालय के कर्मचारी, छात्र छात्राओं, रेडक्रास स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। अन्त में परिसर निदेशक डा0 डी सी सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि योग से ही मानव का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। अतः योग को अपनी दिनचर्या में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर मानकर प्रतिदिन योग अवश्य करने की आदत में रखकर योग करना है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...