राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बने सरदार गुरदीप सिंह सहोता


देहरादून 23 जून ( जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून ) देहरादून मैं सिख समाज के नेता सरदार गुरदीप सिंह सहोता को  राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग , भारत सरकार के सलाहकार बोर्ड में सदस्य नामित किया गया है । भारत सरकार के अनु सचिव श्री शारिक सईद   द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है की श्री सहोता  अल्पसंख्यक समुदायों के  मामलों बाबत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को परामर्श देंगे ।
श्री सहोता पूर्व में लम्बे समय तक उत्तराखंड सरकार की राज्य स्तरीय  प्रधानमंत्री १५ सूत्रीय कार्यक्रम समिति के सदस्य नामित रहने के साथ साथ राज्य सरकार के भाषा संसथान में पंजाबी भाषा के प्रतिनिधि भी नामित रहे हैं । वर्तमान में वह माइनॉरिटी रिसर्च फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक भी हैं । श्री सहोता द्वारा अल्पसंख्यक 
कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार पिछले लम्बे समय से किया जाता रहा है ।

     राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री इक़बाल सिंह लालपुरा जी ने श्री सहोता को नामांकन पत्र सौंपकर उज्वल भविष्य हेतु बधाई दी है । हरिद्वार से सिख समाज के नेता एवं ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के मैनेजिंग कमेटी के सदस्य सरदार डी एस मान ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए सरदार गुरदीप सिंह सहोता को बधाई दी ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...