भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन ने उभरती प्रतिभाओं को किया सम्मानित

 रुड़की 12 जून ( संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की ) भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन उत्तराखंड की ओर से ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम हद्दीपुर के वर्णिका लालयान इंटर कॉलेज हद्दीपुर में


संगठन की ओर से सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी और विशिष्ट अतिथियों के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी प्रदेश संरक्षक डॉ रविंद्र सैनी ,इंजीनियर रामनाथ सैनी, मास्टर मलखान सैनी, जेपी सैनी, डॉक्टर रविंद्र सैनी, प्रदीप सैनी एवं समाजसेवियों का फूल मालाओं के साथ साथ संगठन के पटके और संगठन के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सर्वप्रथम सैनी समाज महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत दीप प्रज्वलित किया गया। संयुक्त मंच संचालन के रूप में प्रदेश महासचिव मास्टर राजीव सैनी एवं प्रदेश प्रचारक मास्टर रजनीश सैनी ने सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं के साथ साथ कार्यक्रम में पहुंचे सभी समाजसेवियों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि संगठन कई वर्षों से महापुरुषों के जीवन परिचय और उनके चित्र को घर घर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करता रहता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरिद्वार आदेश सैनी के द्वारा की गई।इस सम्मान समारोह में 300 से अधिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं जिसमें इस वर्ष कक्षा 10 व 12 में उत्तीर्ण होने के साथ-साथ अन्य विधाओं जैसे खेल आदि में सैनी समाज का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया गया। इस समारोह में सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। संगठन की ओर से पदाधिकारियों में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर संजय सैनी, अश्वनी सैनी, प्रदेश संगठन मंत्री मास्टर देवी चंद सैनी, प्रवीण सैनी, अशोक सैनी, जगबीर सैनी, प्रदेश सचिव अनमोल सैनी प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल सैनी, के साथ-साथ जिला कार्यकारिणी से जिला महासचिव हरिद्वार दीपचंद सैनी, गजे सिंह सैनी, आशीष सैनी, जिला सचिव डॉ निर्भय सैनी, एडवोकेट विपिन सैनी, सचिन सैनी, जिला प्रचारक हरिद्वार सौरव सैनी, जिला कोषाध्यक्ष मनीष सैनी, सचिन सैनी, मोहन सैनी, सुविज्ञ सैनी, संजय सैनी रोमा सैनी,अनिता सैनी एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर अक्षय सैनी, विकास सैनी, लक्षित सैनी, अभिषेक सैनी, अंकित सैनी, अजय सैनी, आशीष सैनी, सचिन सैनी और छात्र-छात्राओं विशाल सैनी,शुभम सैनी, लक्ष्य सैनी, हर्ष सैनी, आदित्य सैनी, विशाल सैनी, निहारिका सैनी, गायत्री सैनी,पूजा सैनी, शिवानी सैनी, वैशाली सैनी को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...