*सक्षम उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित पंत के जिला देहरादून प्रवास से दिव्यांग मित्र योजना को मिली गति
देहरादून 11 जून ( जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून ) सक्षम *उत्तराखंड के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत के प्रवास के दौरान उनके मार्गदर्शन व सानिध्य में *प्रांत संघ कार्यालय तिलक रोड देहरादून* पर प्रांत एवं जिला स्तरीय दायित्वधारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सक्षम जिला अध्यक्ष बिरेंद्र मुण्डेपी ने की।
बैठक का शुभारंभ संगठन सुक्तम से हुआ।
प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने सक्षम के विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत दिव्यांग मित्र योजना को गति देने और इसे सफल बनाने पर जोर दिया। जिला स्तरीय संगठन को मजबूत करने दिव्यांगों के सशक्तिकरण एवं पुनर्वास के लिए सक्षम दायित्वधारियों एवं कार्यकर्ताओं को आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए तत्परता से दिव्यांग सेवा में कार्य करने का निर्देश दिये।
प्रांत अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय में एक दिव्यांग सेवा केंद्र प्रारंभ करने की बात कही। दिव्यांग मित्र योजना को बृहद रूप सफल बनाने की बात कही।
सक्षम स्थापना दिवस को मनाने के लिए 21 जून 2023 का निर्णय लिया गया। स्थापना दिवस दिव्यांगो के साथ आयोजन करने की बात कही।
बैठक में *प्रांत अध्यक्ष द्वारा प्रांत सह सचिव अनंत प्रकाश मेहरा को जिला उत्तरकाशी एवं रुद्रप्रयाग तथा प्रांत अनुसंधान प्रमुख पवन कुमार शर्मा को जिला चमोली का दिव्यांग मित्र योजना का प्रभारी बनाया गया* ।
इस अवसर पर दिव्यांग मित्र योजना की रसीदें भी दी गई।
बैठक का समापन कल्याण मंत्र के द्वारा हुआ।
बैठक में *प्रांत अनुसंधान प्रमुख पवन कुमार शर्मा ,जिला सह सचिव प्रकाश चंद्र डबराल , महानगर अध्यक्ष
भगवान सिंह केड़ा जी, विकासनगर के संयोजक दरबान सिंह नेगी जी महानगर कोषाध्यक्ष सज्जन सिंह नेगी जी , जिला युवा प्रमुख मानवेंद्र सती जी महानगर युवा प्रमुख राहुल जी* आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment