सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र पर बच्चों ने मनाया योग दिवस
सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र जमालपुर कला में स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टीट्यूट के बच्चों ने सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र की संचालक अनीता वर्मा के निर्देशन में योग दिवस के अवसर पर योगासन, प्राणायाम कर योग दिवस मनाया ।
हरिद्वार 21 जून ( संजय वर्मा) स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टिट्यूट की एमडी एडवोकेट आकांक्षा पुंडीर , पलक वर्मा आदि ने सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र जमालपुर कला में विश्व योग दिवस के अवसर पर सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र की संचालक अनीता वर्मा के निर्देशन में योग एवं प्राणायाम आसन आदि का अभ्यास कर विश्व योग दिवस मनाया । इस अवसर पर स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टिट्यूट की एमडी एडवोकेट आकांक्षा पुंडीर ने आयोजन के लिए सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र की संचालक अनीता वर्मा का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, उन्हें इस प्रकार के आयोजन में शामिल कर उनमें योग के प्रति जो जागरूकता प्रसारित करने का प्रयास किया गया है वह प्रशंसनीय है । सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र संचालक अनीता वर्मा ने कहा कि सक्षम अपनी स्थापना के 15 वर्ष पूरे कर चुका है इस उपलक्ष में 20 जून से स्थापना दिवस समारोह प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में मनाए जा रहे हैं,
इसी परिपेक्ष में विश्व योग दिवस के अवसर पर सक्षम ने यह प्रयास किया है ।विश्व योग दिवस के अवसर पर कक्षा 6 से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चों ने बड़ी संख्या में सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र पर प्रातः काल योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। बच्चों ने इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से विश्व योग दिवस के अवसर पर ग्रीटिंग कार्डस बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया जिन्हें सक्षम दिव्ययांग सेवा केंद्र के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया ।
No comments:
Post a Comment