आर एस एस के स्वयंसेवकों पर नगर वासियों ने की पुष्प वर्षा



   *संघ के स्वयंसेवकों का अनुशासित पथ संचलन देख मंत्रमुग्ध हुआ समाज* 


-संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष सामान्य के शिक्षार्थियों ने निकला पथ संचलन


हरिद्वार 12 जून ( संजय वर्मा ) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष सामान्य हरिद्वार बीएचईएल के सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहा है। वर्ग के शिक्षार्थियों द्वारा आज नगर में पूर्ण गणवेश में संघ के वाघ्ययंत्रो की धुन पर कदम ताल करते हुए पथ संचलन निकला गया। पथ संचलन का नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया। लोगों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। संचलन मार्ग को स्वागत में रंगोली बनाकर व बैनरों से सजाया गया था। कई जगह ध्वनियंत्रो पर देश भक्ति के गीत लगाये गए तो कुछ स्थानो पर जनता ने ही भारतमाता के जयकारों से वातावरण को राष्ट्रमय किया हुआ था।

आरएसएस के घोष आनक, बांसुरी एवं बिगुल,ड्रम की मनमोहक धुन पर हाथों में दंड, दिलों में देश भक्ति भाव संयोएं सैनिकों की भांति पूरे उत्त्तराखण्ड प्रान्त के सभी जिलों से आये 365 स्वयंसेवकों का पथ संचलन सरस्वती विद्या मन्दिर से प्रारम्भ हुआ पथ संचलन सेक्टर-2 बेरियर,हजारी बाग, भगत सिंह चौक होते हुए चन्द्राचार्य चौक से पुराना रानीपुर मोड़ भगवान परशुराम चौक होकर टीबड़ी मोड़ से वापस भगत सिंह चौक होते हुए सेक्टर-2 से सरस्वती विद्यामन्दिर पहुचा। संघ के घोष दल की मधुर ध्वनि,स्वयंसेवकों की राष्ट्रभक्ति,सामूहिक संगठन शक्ति और अनुशासन का दर्शन सभी को रोमांचित कर रहा था। स्वयंसेवकों के अनुशासित पथ संचलन को देखने के लिए बड़ी संख्या में सड़क के दोनों ओर भीड़ लग गई। 21 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 29 मई की शाम से प्रारम्भ हुआ, जिसका समापन 20 जून को दीक्षांत समारोह से होगा।

इस मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी कृष्णचन्द्र, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख जगदीश जी,वर्गाधिकारी सदानन्द जोशी, जिला सञ्चालक कुँवर रोहिताश, नगर सञ्चालक डॉ. यतीन्द्र नागयन, वर्ग कार्यवाह विक्रम सिंह, वर्ग पालक सुनील जी, मुख्य शिक्षक मनोज जी, सह मुख्य शिक्षक शरद कुमार,विभाग प्रचारक चिरंजीवी जी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...