लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में मनाया गया हीरा बा का जन्मदिन


 स्वामी परमानंद जी महाराज के सानिध्य में लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में मनाया गया स्वर्गीय हीरा बा का जन्मदिन 


लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास के संयोजन में यज्ञ ,पूजन  हवन  एवं संत भंडारे का किया गया आयोजन 


हरिद्वार 22 जून (संजय  वर्मा )


  भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता स्वर्गीय हीरा बा का जन्मदिन सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित लाल माता वैष्णो देवी गुफा वाले मंदिर में युगपुरुष स्वामी परमानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में

श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया । इस अवसर पर आश्रम के संचालक भक्त दुर्गादास के संयोजन में यज्ञ ,हवन, पूजन का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर संत जनों को भोजन वस्त्र एवं दक्षिणा वितरित की गई ।भक्त दुर्गादास ने स्वर्गीय हीरा बा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जैसा हीरा देने वाली हीरा बा की तपस्या और संस्कारों का ही परिणाम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का नाम पूरे विश्व में प्रकाशित कर रहे हैं , यह सब हीरा बा की शिक्षा दीक्षा और बचपन में उनके हृदय में रोपित किए गए देशभक्ति की भावना का ही परिणाम है । इस अवसर पर राकेश सकलानी , पं0 हीरा बल्लभ जोशी ,  पं0 हेमंत जशी ,श्याम सुंदर अश्वनी दीक्षित आदि ने संतो को भोजन आदि प्रदान करने में सहयोग दिया

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...