दिव्यांग मित्र योजना को सफल बनाएं :- ललित पंत


*सक्षम प्रांत उत्तराखंड की ऑनलाइन बैठक हुई संपन्न* 


 *दिव्यांग मित्र योजना सहित सक्षम स्थापना दिवस को लेकर चर्चा* 



   हरिद्वार 6 जून ( संजय वर्मा ) सक्षम प्रांत उत्तराखंड की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  बैठक का शुभारंभ प्रांत सह सचिव श्री भुवन गुणवंत जी द्वारा संगठना सूत्र पढ़कर किया गया।  इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड प्रांत में अधिक से अधिक व्यक्तियों को दिव्यांग मित्र बनाकर दिव्यांगों की सेवा के लिए प्रेरित करना था।


 बैठक का संचालन करते हुए प्रांतीय सचिव श्री कपिल रतूड़ी जी ने विभिन्न जिलों से उपस्थित पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर उनसे अधिक से अधिक दिव्यांग मित्र योजना के तहत धन संग्रह करने की अपील की।  

श्री रतूड़ी जी ने सभी जिला अध्यक्षों एवं जिला सचिवों से वार्ता कर उनको एक निश्चित लक्ष्य देकर दिव्यांग मित्रों की संख्या भी पूछी, जिस पर  उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने आश्वस्त करते हुए अधिक से अधिक दिव्यांग मित्र बनाकर धन संग्रह करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि 20 जून सक्षम स्थापना दिवस को सभी इकाइयां अपने अपने क्षेत्र में दिव्यांगजनो की रैली निकाल कर भी मना सकते है।


    प्रांतीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में समस्त दायित्व धारियों एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि पूर्व की भांति इस बार भी सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक दिव्यांग मित्र बनाकर संपूर्ण राष्ट्र में उत्तराखंड को प्रथम पायदान पर लाने का प्रयास करें। श्री पंत  जी ने कहां की आगामी 12 जून तक सभी जिलों में दिव्यांग मित्र योजना की रसीद बुक पहुंचा दी जाएंगी, जिससे दानदाताओं का विश्वास बढ़ सके और वे अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगों की सेवा के लिए आगे आ सके। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव देते हुए अधिक से अधिक दिव्यांग मित्र बनाने पर जोर दिया, जिससे कि प्रांत के सभी दिव्यांगों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। 


        आज की इस महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक में सक्षम प्रांत उत्तराखंड के संरक्षक श्री ललित मोहन उपरेती, पृथ्वी पाल सिंह रावत, वीरेंद्र मुंडेपी, नीलम जुयाल, योगम्बर सिंह रावत, विपुल उनियाल, अरुण कुमार, लता पंत जोशी, भगवान सिंह कैड़ा, बृजेश जोशी, डी के बलुटिया, दिनेश पंतुला, गीतांजलि जी, जया भंडारी, निशा जी, सच्चिदानंद जी, संदीप अरोरा, सोनिया अरोरा, मानसी मिश्रा, कुलदीप सिंह राज्यान, अनिता वर्मा, सतीश कुमार, उमंग वर्मा एवं योगेंद्र सिंह रावत जी सहित अनेक दायित्वधारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का समापन शांति पाठ पढ़कर किया गया।


   


No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...