*दून डिफरेंटली एबल ट्रस्ट का स्थापना दिवस जन जागरूकता कार्यक्रम के रूप में मनाया गया
देहरादून 22 जून ( जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून ) दिव्यांगजन मातृशक्ति सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु देहरादून उत्तराखंड में कार्य कर रहे संस्थान दून डिफरेंटली एबल ट्रस्ट का आज स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान ने तपोवन स्थित कुष्ट बस्ती में जाकर वहां 35 कुष्ट बाधित महिलाओं के साथ एक संगोष्ठी आयोजित की संगोष्ठी में कुछ महिलाओं से बातचीत कर पता चला उनकी विभिन्न आवश्यकताएं हैं जो उनको जीवन यापन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है उनकी आवश्यकताओं में ऐसे कुछ बाधित जिनका लोक प्रमाण पत्र तो बना है परंतु दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने में परेशानी आ रही है इसके अतिरिक्त ऐसी माताएं बहने जो कुछ कार्य घर से ही करना चाहती हैं एवं अपने परिवार का पालन पोषण करना चाहती हैं ऐसे में उनके लिए घर पर ही राशन आदि पैकिंग करने का कार्य हेतु स्वीकार आ गया।
संस्थान की संस्थापिका अध्यक्ष निरुपमा सूद का कहना है संस्थान को आज 7 वर्ष हो गए हैं एवं इस के उपलक्ष में आगामी जुलाई के प्रथम सप्ताह में दिव्यांग जनों के लिए समर्पित महिलाओं एवं दिव्यांग महिलाओं को सम्मानित करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 7 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में हमारा प्रण है दिव्यांगजन महिलाओं के सशक्तिकरण में आने वाली सभी बाधाओं को हम दूर करेंगे तथा उनको सक्षम बनाकर सशक्त समाज की परिकल्पना पूर्ण करेंगे। निरुपमा सूद विगत 7 वर्षों से दून उत्तराखंड में दिव्यांग महिलाओं तथा बालिकाओं के लिए उनके पुनर्वास पर कार्य कर रही हैं विगत 7 वर्षों में उन्होंने दिव्यांगजन महिलाओं को रोजगार से जोड़ा है तथा उनके अधिकारों को लेकर भी ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाई है। जिसके लिए संस्थान को वर्ष 2018 में निफा जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था से भी सम्मानित किया गया है कुष्ठ बाधित महिलाओं को आवश्यक राशन सामग्री एवं वस्त्र उपलब्ध कराए गए हैं एवं 50 घरों के बरसात के दिनों में पानी की समस्या का का समाधान उनको बरसाती उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। सभी कुष्ठ बाधित महिलाओं ने संस्थान के कार्यों को साधुवाद तथा संस्थापिका अध्यक्ष को आशीर्वाद दिया। शीघ्र अति शीघ्र सभी कुष्ठ बाधितों के 50 घरों पर बरसाती की व्यवस्था संस्थान करेगी। इस मौके पर संस्थान से संस्थापिका अध्यक्ष निरुपमा, सूद उमेश ग्रोवर, आकाश, अनंत मेहरा, यूपीईएस के छात्र आर्यन, चिन्मय, अतुल एवं राघव आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment